नई दिल्ली: टोक्यो में 23 जुलाई से ओलंपिक खेलों की शुरुआत होगी. इस बार ओलंपिक इतिहास का सबसे बड़ा दल भारत की ओर से खेलों के महाकुंभ में हिस्सा लेगा.
खेलमंत्री ने रवाना किया पहला दल
शनिवार रात खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ओलंपिक खेलों के लिये भारत के पहले दल को रवाना किया. इस दौरान उनके साथ खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक भी रहे.
दिल्ली हवाईअड्डे पर विदाई कार्यक्रम
टोक्यो ओलंपिक एक सप्ताह के भीतर शुरू होने जाएगा. खिलाड़ियों के औपचारिक विदाई समारोह का आयोजन शनिवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ. खेलमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित किया. एथलीटों का पहला दल भारत से टोक्यो के लिए प्रस्थान करने जा रहा है. इस दल में 88 लोग होंगे.
आठ खेलों, तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तीरंदाजी, जूडो, जिम्नास्टिक और भारोत्तोलन में एथलीट और सहायक कर्मचारी आज नई दिल्ली से प्रस्थान करेंगे, जिसमें हॉकी का सबसे बड़ा दल होगा.
ये भी पढ़ें- IND vs SL: कप्तान धवन के निशाने पर होंगे कई रिकॉर्ड, तोड़ सकते हैं गांगुली का रिकॉर्ड
पहले दल में 88 लोग गये टोक्यो
भारत के इस दल में कुल 88 लोग होंगे. जिसमें 54 एथलीट, सहयोगी स्टाफ और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधि शामिल हैं.अनुराग सिंह ठाकुर (केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री) और निसिथ प्रमाणिक द्वारा एक कार्यक्रम में औपचारिक विदा किया जाएगा.
गौरतलब है कि 127 भारतीय एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है जबकि रियो ओलंपिक में 117 एथलीट क्वालीफाई किये थे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.