कोलकाता: किंग खान की आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12 करोड़ में अपने पाले में किया. अय्यर इससे पहले दिल्ली के लिए आईपीएल खेलते थे और 3 सीजन में कप्तानी भी कर चुके हैं. अब उन्होंने एक साथ दिल्ली की टीम के कई बड़े राज खोले हैं.
केकेआर के कप्तान बने अय्यर
श्रीलंका के खिलाफ हाल में टी20 श्रृंखला में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी नयी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में खिलाड़ियों के कप्तान बनना चाहते हैं. यह श्रेयस का कप्तान के रूप में दूसरा कार्यकाल होगा. वह इससे पहले 2018 से 2020 तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे थे.
श्रीलंका के खिलाफ 204 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज रहे अय्यर ने केकेआर की वेबसाइट से कहा, ‘‘मैं अब पूरी तरह से अलग मानसिकता के साथ यह जिम्मेदारी संभालूंगा. मैं अब निर्णय लेने और कप्तानी कौशल के मामले में अधिक परिपक्व और अनुभवी हूं. व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि खिलाड़ियों का कप्तान हूं और मैं ऐसा माहौल तैयार करना चाहूंगा जहां सभी का एक ही लक्ष्य हो, मैच जीतना.’’
केकेआर ने अय्यर को खिलाड़ियों की नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा और फिर उन्हें कप्तान नियुक्त किया.
कप्तानी से हटाने पर हुआ दुख
अय्यर से पूछा गया कि चोट और कप्तानी गंवाने के बीच सबसे बड़ा झटका कौन-सा था. इसके जवाब में अय्यर ने कहा कि चोट. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा झटका था. अगर ऐसा नहीं होता तो वे मुझे कप्तान के तौर पर नहीं हटाते.
आपने 2021 की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स में उस माहौल का असर देखा, जिसे हमने 2019 और 2020 में बनाया था. माहौल लाजवाब था. खिलाड़ी एक-दूसरे को बेहद करीब से जानते थे. खिलाड़ियों को ताकत और कमजोरियां पता थीं. मैं इसकी गहराई में नहीं जाना चाहता.
ये भी पढ़ें- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को लगा बड़ा झटका, वापस लिया गया ये बड़ा सम्मान
अय्यर को इस बात का मलाल है कि उन्होंने दिल्ली के लिए शानदार कप्तानी की थी, फिर भी 2022 के सीजन में पंत को उन पर वरीयता दी गई. आईपीएल 2021 से ठीक पहले अय्यर का कंधा चोटिल हो गया था. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.