नई दिल्ली: टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. वे लगातार गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गवां रहे हैं. ऋषभ पंत की इस करतूत के लिए सुनील गावस्कर ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है.
गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो रहे पंत
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि ऋषभ ने कुछ सीखा नहीं है. पिछले तीन मैचों में भी अपने विकेट से उसने सबक नहीं लिया है. वे बाहर गेंद डाल रहे हैं और वह लगातार इस जाल में फंस रहा है. उसे इन गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा.
उन्होंने कहा कि उन्होंने उसके खिलाफ खास रणनीति बनाई है.ऑफ स्टम्प से बाहर गेंद डालो और उसका विकेट लो. पंत ने अब तक श्रृंखला में 29, 5, 6 और 17 रन बनाये हैं.
टीम इंडिया से भी बाहर हो सकते हैं पंत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी घरेलू टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं.
ऋषभ पंत सीरीज में खेले गए अबतक चार मैचों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. पंत के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम में उनके चयन पर ही सवाल उठा दिया है.
भारत के लिए अब तक 47 टी20 मैचों में 740 रन बनाने वाले पंत ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवाते आये हैं. ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने प्रभावित तो किया लेकिन कोई विशेष छाप नहीं छोड़ सके.
ये भी पढ़िए- Neeraj Chopra: ओलंपिक खेलों के बाद नीरज चोपड़ा ने कुओर्ताने खेलों में जीता स्वर्ण पदक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.