पहले मुकाबले की सिकंदर रही टीम को नीदरलैंड ने चटाई धूल, हासिल की लगातार दूसरी जीत

T20 World cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्वकप 2022 के पहले दौर में नीदरलैंड की टीम ने लगातार दो मैचों में दो जीत हासिल कर ग्रुप ए में टॉप पर जगह बना ली है और अब सुपर-12 में अपनी जगह पक्की करने के लिये सिर्फ एक जीत की दरकार है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 18, 2022, 06:06 PM IST
  • टॉस जीतकर नामीबिया ने बल्लेबाजी करने का लिया फैसला
  • ग्रुप ए में शीर्ष पर है नीदरलैंड की टीम
पहले मुकाबले की सिकंदर रही टीम को नीदरलैंड ने चटाई धूल, हासिल की लगातार दूसरी जीत

नई दिल्लीः T20 World cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप  के पहले मुकाबले में विजेता रही नामीबिया की टीम को नीदरलैंड से हार का सामना करना पड़ा करना है. 18 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप का 5वां मुकाबला नामीबिया और नीदरलैंड के बीच खेला गया. जिसमें नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 121 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे नीदरलैंड की टीम हासिल करने में कामयाब रही. 

वर्ल्ड कप के इस महामुकाबले में नामीबिया को हराकर नीदरलैंड ने लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल की है. इससे पहले नीदरलैंड ने यूएई के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की थी. इसके साथ ही वो ग्रुए ए की अंकतालिका में सबसे पहले पायदान पर पहुंच गई है.

टॉस जीतकर नामीबिया ने बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

मुकाबले में टॉस जीतकर नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरी नामीबियाई टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 32 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए. टीम के बल्लेबाज यान फ्राइलिंक (43) ने कप्तान गेरहार्ड इरासमस (16) के साथ उम्दा साझेदारी की. इन दोनों को 19वें ओवर में डि लीडे ने तीन गेंद के भीतर पवेलियन भेजा. माइकल वान लिंगेन (16) और स्टीफन बार्ड (19) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. डेविड वीस (नाबाद 11) और स्मिट (नाबाद 05) नाबाद रहे. इस प्रकार टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाया. जवाब में नीदरलैंड ने लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

नीदरलैंड की शुरुआत रही बेहतरीन

नीदरलैंड की टीम एक समय एक विकेट पर 92 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद उसने नामीबिया को वापसी करने का मौका दिया. टीम के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने 31 गेंदों में 39 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, मैक्स ओडाउड ने 35 गेंदों में 35 रन जड़कर पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी पूरी की. जिससे टीम को शानदार शुरुआत मिली.

नामीबिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज योहानेस जोनाथन स्मिट ने 24 रन देकर दो विकेट लिए. जिससे एक विकेट के नुकसान पर 92 रन के स्कोर के साथ खेल रही नीदरलैंड को जबरदस्त झटका लगा और टीम 102 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो बैठी. हालांकि नीदरलैंड के बल्लेबाज बास डि लीडे ने धैर्य नहीं खोया और 30 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाये. इस दौरान टीम के बल्लेबाज टिम प्रिंगल(नाबाद 08) ने अपनी अहम भूमिका निभाई और बास डि लीडे के साथ मिलकर 20 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी.

ग्रुप ए में शीर्ष पर है नीदरलैंड की टीम

दो मैच में दो जीत के साथ नीदरलैंड की टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर है. नामीबिया के दो मैच में दो अंक हैं और उसके पास अब भी सुपर 12 में जगह बनाने मौका है. नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि दो जीत के बाद उनकी टीम की नजरें तीसरा मैच जीतकर सकारात्मक नतीजे के साथ सुपर 12 में जगह बनाने पर टिकी हैं. दूसरी तरफ नामीबिया के कप्तान इरासमस ने कहा कि इस पिच पर बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल थी.

इसे भी पढ़ें- Asia cup 2023: पाकिस्तान जानें की खबरों को BCCI ने किया खारिज, बताया क्यों पाक दौरे पर नहीं जाएगा भारत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़