मार्च में डे नाइट टेस्ट खेल सकता है भारत, जानिए कौन होगी विपक्षी टीम

भारत ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली लेकिन इसमें एक भी दिन रात वाला टेस्ट मैच शामिल नहीं था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 2, 2022, 04:19 PM IST
  • 25 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज
  • टेस्ट से पहले खेली जा सकती है लिमिटेड ओवर सीरीज
मार्च में डे नाइट टेस्ट खेल सकता है भारत, जानिए कौन होगी विपक्षी टीम

नई दिल्ली: भारतीय टीम को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली लेकिन इसमें एक भी दिन रात वाला टेस्ट मैच शामिल नहीं था. 

BCCI सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम जल्द ही एक डे नाईट टेस्ट खेलती नजर आ सकती है. 

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल सकती है टीम इंडिया

भारत और श्रीलंका के बीच पिंक बॉल से डे-नाईट टेस्ट मुकाबले का आयोजन हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस मुकाबले का आयोजन किया जा सकता है. वेस्टइंडीज टूर के बाद श्रीलंका की टीम भारत का दौरा करेगी और तब इस मुकाबले का आयोजन हो सकता है. 

25 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज

बीसीसीआई के अब तक के शेड्यूल के मुताबिक टेस्ट सीरीज का आगाज 25 मार्च से बेंगलुरू में होगा और दूसरा टेस्ट मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. 

इसी सीरीज के बारे में खबरें ये आ रही हैं कि बीसीसीआई श्रीलंका के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच के आयोजन का विचार कर रही है. भारत ने अभी तक ज्यादा डे-नाईट मुकाबले नहीं खेले हैं. टीम ने सबसे पहले कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला था. 

इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी डे नाईट टेस्ट खेल चुकी है. भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद में दिन रात्रि का टेस्ट मैच हराया था.

टेस्ट से पहले खेली जा सकती है लिमिटेड ओवर सीरीज

खबरों के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से टी20 सीरीज का आयोजन पहले कराने का आग्रह किया है ताकि वो अपनी टीम में उसी हिसाब से बदलाव कर सकें. 

वहीं ओस की वजह से मोहाली में डे-नाईट टेस्ट मैच का आयोजन कराए जाने की संभावना काफी कम ही है.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने जीता ICC का दिल, मिला स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड

बीसीसीआई की रूटीन पॉलिसी के मुताबिक मोहाली के बजाय दिन रात्रि के टेस्ट की मेजबानी बेंगलुरु को मिल सकती है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो ये विराट कोहली के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट हो सकता है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़