न्यूजीलैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने जीता ICC का दिल, मिला स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड

मिचेल ने हाल ही में हुए टी20 वर्ल्डकप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और विरोधी खिलाड़ियों के खिलाफ अपने व्यवहार से सभी को प्रभावित किया था.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 2, 2022, 04:11 PM IST
  • न्यूजीलैंड के चौथे क्रिकेटर हैं मिचेल
  • इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के आधार पर मिला अवार्ड
न्यूजीलैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने जीता ICC का दिल, मिला स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल को ICC ने स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के अवार्ड से सम्मानित किया है.

डेरिल मिचेल ने हाल ही में हुए टी20 वर्ल्डकप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और विरोधी खिलाड़ियों के खिलाफ अपने व्यवहार से सभी को प्रभावित किया था. 

न्यूजीलैंड के चौथे क्रिकेटर हैं मिचेल

कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने ये खिताब जीतकर अनूठी उपलब्धि हासिल कर ली है. उनसे पहले 3 कीवी क्रिकेटर ये अवार्ड जीत चुके हैं. डेरिल ये पुरस्कार पाने वाले चौथे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैं. 

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के आधार पर मिला अवार्ड

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल को इंग्लैंड के खिलाफ हाई प्रेशर गेम में एक सिंगल ऐसे ही छोड़ देने की वजह से ये पुरस्कार मिला. डेरिल मिचेल ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. 

जानिए कौन हैं डेरिल मिचेल

डेरिल मिचेल 31 साल के कीवी सलामी बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 7 टेस्ट, 3 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं. मिचेल ने 7 टेस्ट में 2 फिफ्टी और एक शतक की मदद से 303 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- ICC U-19 WC: फाइनल में पहुंची इंग्लैंड, भारत से हो सकती है खिताबी टक्कर

23 टी20 पारियों में उनके 21 की औसत से 392 रन हैं. वहीं 3 वनडे में उन्होंने 112 रन बनाए हैं जिसमे 100 रन की एक पारी भी शामिल हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़