मोटेरा में इन 11 खिलाड़ियों के साथ '36 के आंकड़े' को भुलाने उतरेंगे विराट कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में विराट कोहली इस टीम के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 24, 2021, 12:26 AM IST
  • पिच के मिजाज को देखकर होगा अंतिम एकादश का फैसला.
  • अक्षर और हार्दिक में से किसी एक को मिलेगी टीम में जगह.
मोटेरा में इन 11 खिलाड़ियों के साथ '36 के आंकड़े' को भुलाने उतरेंगे विराट कोहली

अहमदाबाद: भारत और इग्लैंड के बीच चार मैच की सीरीज की तीसरा मैच बुधवार से अहमदाबाद के मोटेरा में खेला जाएगा.सीरीज के चेन्नई में खेले गए शुरुआत दी मैचों में पिच की बहुत चर्चा हुई लेकिन मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ.ऐसे में मोटेरा के नए स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में पिंक बॉल से दूधिया रोशनी में दोनों टीमों एक दूसरे को मात देकर सीरीज में अपराजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगी.
 

ऐडिलेड में 36 रन पर ढेर हो गई थी टीम इंडिया 
भारतीय टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिंक बॉल टेस्ट के साथ सीरीज की शुरुआत की थी.एडिलेड में खेले गए डे नाइट मैच की पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की करिश्माई गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में महज 36 रन बनाकर ढेर हो गई थी.ऐसे में विराट सेना के सामने पिंक बॉल टेस्ट में जीत हासिल करके 36 के आंकड़े को पीछे छोड़ने की भी चुनौती होगी.
 

किसी टीम ने नहीं किया एकादश का ऐलान 
ऐसे में पिच के मिजाज को देखते हुए दोनों में से किसी भी टीम ने अपनी एकादश का ऐलान मैच की पूर्व संध्या में नहीं किया.दोनों ही टीमें मैच से ठीक पहले अपने पत्ते खोलेंगी.हालांकि पांच दिन पहले तक पिच को मैदान पर दूर से देखकर ढ़ूढ पाना मुश्किल नजर आ रहा था.लेकिन अब वो साफ नजर आ रही है लेकिन अभी भी पिच पर हरी घास दिख रही है।

विराट कोहली के सामने सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाजी के संयोजन को लेकर है.अगर पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद होगी तो उन्हें चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतरना होगा.ऐसे में हार्दिक पांड्या की जगह टीम में जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और उमेश यादव को मौका मिल सकता है.अगर हार्दिक को जगह नहीं मिलती है तो चेन्नई में डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट झटकने वाले अक्षर पटेल भी एकादश में जगह बनाने में कामयाब होंगे.

और पढ़ें: नया स्टेडियम, नया आगाज, जानिए मोटेरा में कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज

बल्लेबाजी में नहीं होगा कोई बदलाव
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के कंधों पर पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी होगी.इसके बाद तीसरे और चौथे पायदान पर चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे.पांचवें नंबर पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मोर्चा संभालेंगे इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने का दर्शकों को मौका मिलेगा.
 

हार्दिक या अक्षर में से एक को मिलेगा मौका
इसके बाद सातवें नंबर पर अक्षर पटेल या हार्दिक पांड्या में से एक बल्लेबाजी करेंगे.लेकिन कौन खेलेगा इसका फैसला पिच के मिजाज को देखकर ही हो सकेगा.वहीं इशांत शर्मा अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे. तब उनके साथ चोट से उबरकर टीम में वापसी करने वाले उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह देंगे.

ये हो सकती है भारतीय एकादश:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), रिषभ पंत(विकेटकीपर), आर अश्निन, अक्षर पटेल/ हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़