नई दिल्ली: मोहाली में विराट कोहली अपने करियर के 10 टेस्ट पूरे करने जा रहे हैं. उन्होंने आज से करीब 11 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. विराट कोहली ने 20 जून 2011 को पहला टेस्ट सबीना पार्क में खेला था. उस मैच में कोहली के साथ दो अन्य खिलाड़ियों ने भी पदार्पण किया था लेकिन कोई भी उनकी चर्चा नहीं कर रहा. उन दोनों खिलाड़ियों का करियर लंबा नहीं चल सका और बहुत जल्द वे टीम से बाहर हो गए.
कोहली के साथ अभिनव मुकुंद और प्रवीण कुमार ने भी किया था डेब्यू
विराट कोहली ने 20 जून 2011 को डेब्यू किया था. उस मैच में सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने भी टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा. अब इन दोनों खिलाड़ियों का करियर अस्त हो चुका है.
अभिनव मुकुंद ने खेले केवल 7 टेस्ट
अभिनव ने वेस्टइंडीज में हुई डेब्यू सीरीज में अपनी प्रतिभा का परिचय तो कराया लेकिन वे लंबे समय तक अपनी फॉर्म बरकरार नहीं कर सके. अभिनव ने कुल 7 टेस्ट खेले हैं जिनकी 14 पारियों में उन्होंने महज 22.86 की औसत से 320 रन बनाए. जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित की तारीफ करके दिनेश कार्तिक ने इस तरह कसा गांगुली पर तंज
मुकुंद का उच्चतम स्कोर 81 है. उन्होंने वेस्टइंडीज में एक अर्धशतक भी जड़ा था. उन्हें टीम इंडिया में मौके तो मिले लेकिन वे सलामी बल्लेबाज के रूप में खुद को स्थापित नहीं कर सके.
इसके बाद टीम इंडिया में शिखर धवन आ गए जिन्होंने उनकी वापसी के रास्ते हमेशा के लिए बंद कर दिए. मुकुंद ने आखिरी टेस्ट पारी में श्रीलंका के खिलाफ 81 रन बनाए थे. हालांकि इसके बाद सेलेक्टर उन्हें भूल गए. उन्होंने 2017 में श्रीलंका के गॉल मैदान में आखिरी टेस्ट खेला था. आखिरी टेस्ट जब मुकुंद ने खेला तब कप्तान कोहली ही थे लेकिन उन्होंने भी कभी उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया और इस तरह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी का करियर अच्छी फॉर्म होने के बावजूद खत्म हो गया.
फिटनेस की वजह से ज्यादा नहीं खेल सके प्रवीण कुमार
तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए लोकप्रिय थे. उन्होंने भी 20 जून 2011 को विराट कोहली के साथ डेब्यू किया था. डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट भी झटके थे. प्रवीण ने 6 टेस्ट में 27 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 68 वनडे और 10 टी20 भी खेले हैं. वनडे में उन्होंने 77 और टी20 में 8 विकेट लिए.
प्रवीण आखिरी टेस्ट 2011 में ही इंग्लैंड के खिलाफ, आखिरी वनडे 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ और आखिरी टी20 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2012 में खेला था.
तीनों ने चौके से खोला था खाता
विराट कोहली के डेब्यू मैच में एक और अनोखा रिकॉर्ड बना था. इस मैच में तीनों की डेब्यूटांट खिलाड़ियों ने अपने इंटरनेशनल रन बनाने का आगाज चौके से किया था. कोहली, अभिनव और प्रवीण ने चौका जड़कर पहला रन बनाया था. ये रिकॉर्ड 2011 में खूब सुर्खियों में रहा था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.