नई दिल्ली: श्रीलंकाई बोर्ड में आए दिन कोई न कोई विवाद खड़ा होता रहता है. खिलाड़ियों के मुद्दे पर बोर्ड के गैरजिम्मेदाराना रवैये ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
अचानक दानुष्का गुनाथिलका ने लिया संन्यास
श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्हें श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मनाने की खूब कोशिश की लेकिन वे नहीं माने.
उन्होंने गुणाथिलका ने अपने निर्णय की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट को दे दी है और वह भविष्य में टीम के लिए वनडे और टी20 में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि बोर्ड ने उन पर साल पर का जो बैन लगाया था उसे भी हटा लिया है.
श्रीलंका बोर्ड ने हटाया बैन
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला करते हुए तीन क्रिकेट खिलाड़ियों दनुष्का गुनाथिलका, कुशल मेंडिस और निरोशन डिकवेला पर लगे एक साल के प्रतिबंध को समाप्त कर दिया. तीनों खिलाड़ियों पर इंग्लैंड दौरे पर बायो-बबल के उल्लंघन का दोषी पाया गया था.
प्रतिबंध हटने के बाद तीनों ही खिलाड़ी जिंबाब्वे दौरे के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन टीम में चयन उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. तीनों खिलाड़ियों पर लगे प्रतिबंध को खत्म करने का निर्णय शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट की एग्जीक्यूटिव कमिटी ने किया.
दनुष्का गुनाथिलका ने पिछले हफ्ते ही रिटायरमेंट लेटर क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन को सौंप दिया था. श्रीलंका की टीम पिछले 3 सालों से संघर्ष कर रही है. टीम के पास युवा खिलाड़ियों की लंबी फौज है लेकिन किसी भी खिलाड़ी को प्रोत्साहित नहीं किया जा रहा.
ये भी पढ़ें- ये 5 कमियां दूर करके ही भारत जीत सकता है तीसरा टेस्ट, हाथ से फिसल जाएगी सीरीज
श्रीलंका के लिए 8 टेस्ट खेल चुके हैं गुनाथिलका
श्रीलंका के लिए गुनाथिलका सलामी बल्लेबाज की भूमिका अदा करते थे. दनुष्का गुनाथिलका ने श्रीलंका के लिए 8 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 14 पारियों में 18.68 की औसत से 299 रन बना सके. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 अर्धशतक जड़े और उनका सर्वाधिक स्कोर 61 रन रहा. हालांकि वे अब वनडे और टी20 खेलते रहेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.