क्या 70 शतक मायने नहीं रखते, विराट कोहली पर कपिल देव के बयान से भड़के बचपन के कोच

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर 49 रनों से जीत हासिल की. टी20 विश्वकप से पहले खेली जा रही इस अहम टी20 सीरीज में  भारतीय टीम ने कुछ ऐसा प्रदर्शन किया जिसे पूरी तरह से परफेक्ट कहा जा सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 10, 2022, 03:53 PM IST
  • लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं विराट कोहली
  • राजकुमार शर्मा ने कपिल देव पर जताई नाराजगी
क्या 70 शतक मायने नहीं रखते, विराट कोहली पर कपिल देव के बयान से भड़के बचपन के कोच

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर 49 रनों से जीत हासिल की. टी20 विश्वकप से पहले खेली जा रही इस अहम टी20 सीरीज में  भारतीय टीम ने कुछ ऐसा प्रदर्शन किया जिसे पूरी तरह से परफेक्ट कहा जा सकता है. भारतीय टीम के लिये हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने नाबाद 46 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 170 रन पर पहुंचा दिया.

वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने 5 विकेट झटके तो वहीं पर युजवेंद्र चहल ने बचे हुए विकेट हासिल कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को महज 121 रन पर समेट कर 49 रनों से जीत हासिल की.

लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं विराट कोहली

भले ही भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है लेकिन भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी का खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. साल 2019 के बाद से विराट कोहली अब तक एक भी शतक नहीं लगा सके हैं तो वहीं पर 2021 के बाद से उनकी बल्लेबाजी का औसत 20 से नीचे आ गया है. बर्मिंघम में खेले गये दूसरे टी20 मैच में भी विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर डेब्यूटेंट रिचर्ड ग्लीसन की गेंद का शिकार हुए.

उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दीपक हुड्डा को रिप्लेस किया है, जो कि इस सीरीज के दौरान शानदार लय में नजर आये हैं. दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली थी तो वहीं पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भी अहम रनों का योगदान दिया. ऐसे में यह देखने लायक होगा कि टीम मैनेजमेंट उनकी खराब फॉर्म के बावजूज कोहली को बैक करना जारी रखेगा या नहीं.

राजकुमार शर्मा ने कपिल देव पर जताई नाराजगी

कोहली की खराब फॉर्म को लेकर हाल ही में पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी और कहा था कि जब रविचंद्रन अश्विन जैसे स्टार खिलाड़ी को फॉर्म के चलते बाहर बिठाया जा सकता है तो कोहली को क्यों नहीं. कपिल देव के इस बयान को कई दिग्गज खिलाड़ियों का साथ भी मिला, हालांकि कोहली के बचपन के कोच उनकी इस बात से सहमत नहीं हैं.

कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कपिल देव के बयान पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि क्या कपिल देव के हिसाब से 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक मायने नहीं रखते हैं, क्या इसके बावजूद उसे अपनी बल्लेबाजी का सबूत देना पड़ेगा.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राजकुमार ने कहा,'मैं विराट कोहली को लेकर कपिल देव के बयान का समर्थन नहीं करता हूं. विराट के साथ कुछ भी बड़ा नहीं है ऐसा कहना पूरी तरह से गलत है. मुझे समझ नहीं आता कि जल्दबाजी किस बात की है, उन्होंने अपने देश के लिये क्या कुछ नहीं किया है. देश के लिये 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाना छोटी बात नहीं है. मुझे नहीं लगता कि बोर्ड उन्हें बेंच पर बिठाने का फैसला लेगा.'

इसे भी पढ़ें- क्यों दुनिया की सबसे मजबूत टी20 टीम है भारत, पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने बताई वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़