PKL 2022: 7 अक्टूबर से होगा प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन का आगाज, जानें कहां देख सकेंगे लाइव

Vivo Pro Kabaddi League 2022 Season 9 Schedule: भारत में कबड्डी को लेकर खेली जाने वाली सबसे मशहूर लीग पीकेएल के 9वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है, जिसका आगाज 7 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच के साथ होगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 21, 2022, 06:12 PM IST
  • बेंगलुरु और पुणे में खेले जाएंगे सभी मैच
  • ट्रिपल हेडर के साथ होगा टूर्नामेंट का आगाज
PKL 2022: 7 अक्टूबर से होगा प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन का आगाज, जानें कहां देख सकेंगे लाइव

Vivo Pro Kabaddi League 2022 Season 9 Schedule: भारत में कबड्डी को लेकर खेली जाने वाली सबसे मशहूर लीग पीकेएल के 9वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है, जिसका आगाज 7 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच के साथ होगा. प्रो कबड्डी लीग के आयोजकों ने फिलहाल 9वें सीजन के पहले चरण का ही शेड्यूल जारी किया है जिसके तहत 66 मैचों का आयोजन किया जाएगा और सभी मैच बेंगलुरु के श्री कंतीर्वा इंडोर स्टेडियम और पुणे के श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (बैडमिंटन कोर्ट) में खेले जाएंगे.

बेंगलुरु और पुणे में खेले जाएंगे सभी मैच

पहले लेग के सभी मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे तो वहीं पर 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे लेग के मैचों का आयोजन पुणे में किया जाएगा. 9वें सीजन के ओपनिंग डे पर 3 मैच खेले जायेंगे और पहले दो के अंदर ही फैन्स को सभी 12 टीमें एक्शन में नजर आएंगी. इसके बाद फैन्स को हर शुक्रवार और शनिवार के दिन ट्रिपल हेडर देखने को मिलेंगे. सीजन का पहला मैच दबंग दिल्ली केसी और यू मुंबा के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होगा. तो वहीं पर कबड्डी का दूसरा मैच साउथर्न डर्बी बनता नजर आयेगा.

ट्रिपल हेडर के साथ होगा टूर्नामेंट का आगाज

पीकेएल 2022 के दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स की टीम का सामना तेलुगु टाइटंस के साथ जबकि तीसरे मैच में यूपी योद्धा की टीम का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ होगा. लीग के दूसरे हिस्से का शेड्यूल अक्टूबर 2022 के अंत तक रिलीज किया जाएगा, ताकि पहले हाफ में पीछे चल रही टीमें अपनी रणनीति में बदलाव कर सकें.

मैच को स्टेडियम में जाकर लाइव देखना पसंद करने वाले फैन्स बुक माई शो के पोर्टल से टिकट बुक कर सकते हैं तो वहीं पर स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार पर इन मैचों का लाइव प्रसारण भी देखा जा सकता है.

यहां देखें पूरा शेड्यूल

*मैचों का आगाज शाम 7:30 बजे से किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- कहां है भारतीय टीम का एक्स फैक्टर? भारत की हार पर भड़के पूर्व कोच रवि शास्त्री, जमकर लताड़ा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़