India vs Westindies: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में बारिश का खलल देखने को मिला, जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का खेल दो बार रुका. भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी जहां पर 24 ओवर का खेल होने के बाद बारिश ने पहली बार खलल दिया. जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो इसे 40 ओवर्स का सीमित किया गया.
वहीं जब दोबारा बारिश हुई तो यह 36 ओवर्स तक सीमित हो गया. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन जब कैरिबियाई टीम खेलने उतरी तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत 257 रनों का लक्ष्य दिया गया. भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए कैरिबियाई बैटर्स को 137 रन पर समेट कर 119 रनों की विशाल जीत हासिल की.
बारिश के चलते गिल का शतक नहीं हुआ पूरा
भारतीय टीम के लिये सलामी बैटर शुबमन गिल ने नाबाद 98 रनों की पारी खेली और बारिश के दखल के चलते अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाने से चूक गये. गिल की इस पारी ने भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का सम्मान भी मिला.
भारतीय टीम को विशाल जीत दिलाने के बावजूद शुबमन गिल निराश नजर आये. मैच के बाद गिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भले ही वो अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय शतक से चूक गए हों लेकिन उन्हें खुशी है कि वह अपनी अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदलने में सफल रहे जैसा कि वह पहले दो वनडे मैचों में नहीं कर पाए थे. अगर उन्हें एक ओवर और मिल गया होता तो वो अपना शतक पूरा करके ही लौटते.
शतक से ज्यादा इस बात से निराश थे गिल
गौरतलब है कि शुबमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैचों में 64 और 43 रनों की पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवा दिया था जबकि तीसरे मैच में वो नाबाद 98 रन बनाकर लौटे. इस दौरान गिल ने अपने आउट होने के तरीके पर निराशा जताई है.
उन्होंने कहा, ‘पहले दो मैचों में मैं जिस तरह से आउट हुआ उससे मैं निराश था. अंतिम मैच में मैं स्ट्राइक रोटेट करने का प्रयास कर रहा था. बारिश के आखिरी व्यवधान से पहले मुझे केवल एक ओवर की जरूरत थी. मुझे शतक पूरा करने की उम्मीद थी लेकिन बारिश आ गई और यह चीजें मेरे हाथ में नहीं थी. मैं हालांकि अपनी इस पारी से बहुत खुश हूं. तीनों मैचों में विकेट बहुत अच्छा था.’
इसे भी पढ़ें- क्या BCCI के बाद ICC में भी चलेगी सौरव गांगुली की दादागिरी, सामने है ये मुश्किल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.