नई दिल्ली: Who is Jeremy Lalrinnunga: भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने इतिहास रचते हुए बर्मिंघम में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिला दिया. CWG 2022 में भारत को अब तक सभी मेडल भारत्तोलन में ही मिले हैं. जेरेमी लालरिनुंगा ने रिकॉर्ड कुल 300 किग्रा वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता.
19 वर्षीय जेरेमा ने चोटिल होने के बावजूद हार नहीं मानी और भारत को गेम्स के तीसरे ही दिन मेडल दिला दिया. जेरेमी क्लीन एंड जर्क राउंड में अपने तीसरे प्रयास में 165 किलो उठाने की कोशिश में चोटिल हो गए.
A gutsy performance from @raltejeremy in the Men’s 67 KG Category gives teaweightlift @birminghamcg22. With a total lift of 300KG he also sets a #gamesrecord ! #ekindiateamindia #B2022 pic.twitter.com/CZ09t7GyOb
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 31, 2022
19 वर्षीय भारोत्तोलक ने कुल 300 किग्रा (स्नैच में 140 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 160 किग्रा) का भार उठाया और मीराबाई चानू द्वारा शनिवार को 49 किग्रा वर्ग महिलाओं में स्वर्ण पदक जीतने के बाद चल रही प्रतियोगिता और भारोत्तोलन में भारत का दूसरा स्वर्ण पदक जीता. समोआ के वैपावा नेवो इयोने ने 293 किग्रा (127 किग्रा और 166 किग्रा) के साथ रजत पदक जीता, जबकि नाइजीरिया के एडिडियॉन्ग जोसेफ उमोफिया ने 290 किग्रा (130 किग्रा और 160 किग्रा) की कुल लिफ्ट के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया, जिससे जेरेमी द्वारा स्नैच में बनाया गया 10 किग्रा अंतर निर्णायक साबित हुआ.
क्लीन एंड जर्क राउंड में में चोटिल हो गए थे जेरेमी
राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में जेरेमी ने प्रतियोगिता के स्नैच चरण में अपने पहले प्रयास में 136 किग्रा भार उठाकर शुरूआत की और तुरंत बढ़त बना ली. बाद में उन्होंने 140 किग्रा लिफ्ट के साथ सुधार किया और 143 किग्रा उठाने के तीसरे प्रयास में असफल होने के बावजूद जेरेमी स्नैच चरण के अंत में 10 किग्रा की बढ़त के साथ प्रतियोगिता में शीर्ष पर बने रहे. क्लीन एंड जर्क राउंड में, जेरेमी ने 154 किग्रा की सफल लिफ्ट के साथ शुरुआत की, लेकिन इस प्रक्रिया में, वह घायल हो गए.
वह दूसरे प्रयास में सफलतापूर्वक 160 किग्रा उठाने के लिए वापस आए और अपने कुल योग भार को 300 किग्रा तक ले गए. लेकिन उन्हें लिफ्ट पूरी करने के बाद पीठ में कुछ दर्द महसूस हुआ. अपने 100 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ नहीं होने के बावजूद, जेरेमी ने 165 किग्रा उठाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में असफल रहे. इस दौरान वह घायल हो गए. सपोर्ट स्टाफ जेरेमी को जल्दी से बैकस्टेज ले गए. इयोने क्लीन एंड जर्क के अपने अंतिम प्रयास में 174 किग्रा नहीं उठा सके, जिससे जेरेमी और भारत को स्वर्ण पदक मिला.
ये भी पढ़ें- चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर नहीं हुए हैं केएल राहुल, फिटनेस को लेकर खुद दी सफाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.