WPL 2023 Prize Money: मुंबई बनी चैम्पियन तो हुई पैसों की बरसात, जानें किसे मिला क्या अवॉर्ड और प्राइज मनी

WPL 2023 Prize Money: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से मुंबई में आयोजित किये गये पहले महिला प्रीमियर लीग का सफल आयोजन पूरा हो गया है जिसका फाइनल मैच रविवार को ब्रॉबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस लो स्कोरिंग थ्रिलर मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर WPL का पहला खिताब अपने नाम कर लिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 27, 2023, 07:07 AM IST
  • मुंबई ने तोड़ा दिल्ली का सपना, जीता पहला खिताब
  • जानें किसे मिला कितना पैसा
WPL 2023 Prize Money: मुंबई बनी चैम्पियन तो हुई पैसों की बरसात, जानें किसे मिला क्या अवॉर्ड और प्राइज मनी

WPL 2023 Prize Money: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से मुंबई में आयोजित किये गये पहले महिला प्रीमियर लीग का सफल आयोजन पूरा हो गया है जिसका फाइनल मैच रविवार को ब्रॉबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस लो स्कोरिंग थ्रिलर मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर WPL का पहला खिताब अपने नाम कर लिया है.

मुंबई ने तोड़ा दिल्ली का सपना, जीता पहला खिताब

मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले गेंदबाजी में हेली मैथ्यूज (4 ओवर 5 रन 3 विकेट) और आइसी वॉन्ग (3 विकेट) की गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 131 रन के स्कोर पर रोक दिया. बाद में जब रन चेज का मौका आया और धीरे-धीरे बल्लेबाजी मुश्किल नजर आ रही थी वहां पर हरमनप्रीत कौर (37)  और नैट स्कीवर ब्रंट (60) ने अहम साझेदारी कर टीम को 3 गेंद पहले ही जीत दिला दी.

जानें किसे मिला कितना पैसा

मुंबई इंडियंस की टीम ने महिला प्रीमियर लीग का पहला खिताब अपने नाम कर दिल्ली कैपिटल्स के पहले टाइटल को हासिल करने के सपने को तोड़ दिया. लीग की समाप्ति के साथ ही खिलाड़ियों और टीमों पर जमकर पैसों की बरसात हुई है.

आइये एक नजर महिला प्रीमियर लीग के फाइनल के बाद मिले अवॉर्ड, प्राइज मनी और मैच के दौरान बने बड़े रिकॉर्ड्स पर डालते हैं.




अवॉर्ड विजेता प्राइज मनी
विजेता मुंबई इंडियंस INR 6 Crore
रनर-अप दिल्ली कैपिटल्स INR 3 Crore
ऑरेंज कैप (सर्वोच्च रन स्कोरर) मेग लेनिंग (345 रन) INR 5 Lakh
पर्पल कैप (सर्वोच्च विकेट लेने वाला) हेली मैथ्यूज (16 विकेट) INR 5 Lakh
सीजन का पावर स्ट्राइकर सोफी डिवाइन (13 छक्के) INR 5 Lakh
सीज़न का कैच हरमनप्रीत कौर बनाम यूपी वॉरियर्ज (Match 15) INR 5 Lakh
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन हेली मैथ्यूज (271 रन और 16 विकेट) INR 5 Lakh
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन यस्तिका भाटिया (214 रन और 13 विकेट) INR 5 Lakh
फेयरप्ले अवार्ड मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स  
प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल) नैट स्कीवर ब्रंट INR 2.50 Lakh
पावर स्ट्राइकर ऑफ द मैच (फाइनल) राधा यादव (2 छक्के) INR 1 Lakh

WPL विनर्स और रनर अप लिस्ट





साल विनर रनर अप वेन्यू
2023 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स ब्राबोर्न स्टेडियम

WPL Player of the Match (final) prize money 2023: नैट स्कीवर ब्रंट को फाइनल में 55 गेंदों पर 60* रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उन्हें 2.50 लाख रुपये का चेक दिया गया.

WPL Player of the Tournament (final) prize money 2023: हेली मैथ्यूज को 271 रन बनाने और 16 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया. उन्हें 5 लाख रुपये का चेक दिया गया.

WPL 2023 में बने सभी रिकॉर्ड और आंकड़े



सर्वाधिक रन मेग लेनिंग (345 रन)
एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का स्कोर सोफी डिवाइन (36 गेंदों में 99 रन) बनाम गुजरात जायंट्स मैच 16
सबसे ज्यादा छक्के सोफी डिवाइन और शैफाली वर्मा (13)
एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के सोफी डिवाइन (8) बनाम गुजरात जायंट्स मैच 16
सबसे ज्यादा अर्धशतक ताहलिया मैकग्राथ (4)
अधिकांश चौके मेग लेनिंग (50)
एक पारी में सर्वाधिक चौके एलिसा हीली (18) बनाम आरसीबी
उच्चतम भागीदारी मेग लेनिंग शैफाली वर्मा (87 गेंदों पर 162) बनाम आरसीबी मैच 2
उच्चतम कुल दिल्ली कैपिटल्स 223/2 बनाम आरसीबी मैच 2
उच्चतम जीत मार्जिन गुजरात जाइंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (143 रन) का पहला मैच
सबसे कम कुल 64 गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस द्वारा ऑल आउट
सर्वाधिक विकेट हेली मैथ्यूज और सोफी एक्लेस्टोन (16)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े मारिजैन कप्प 5/15 बनाम गुजरात जायंट्स
सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था (न्यूनतम 2 ओवर फेंके गए) मरिजैन कप्प (36 ओवर में 5.72)
पहला पांच विकेट हॉल टोरा नॉरिस (5/29) बनाम आरसीबी मैच 2
एक विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा शिकार यस्तिका भाटिया (13)

 

 

इसे भी पढ़ें- SA vs WI,2nd T20I: सेंचुरियन के मैदान पर लगी रिकॉर्डस की झड़ी, साउथ अफ्रीका ने हासिल की T20 की सबसे बड़ी उपलब्धि

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़