नई दिल्लीः WTC Final 2023, Ind vs Aus Test: भारत के रक्षात्मक रवैये से निराश पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करके सकारात्मक मानसिकता नहीं दिखाई.
चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला
भारत ने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी और चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया. पिच पर घास होने और बादल छाए रहने के कारण भारत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ.
ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर बनाए 327 रन
ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (नाबाद 146) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 95) के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रन की अटूट साझेदारी की मदद से पहले दिन तीन विकेट पर 327 रन बनाए. शास्त्री ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद आईसीसी से कहा, ‘पहले दिन जो हुआ वह टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने की मानसिकता से जुड़ा हुआ है. इसलिए आप चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरे.’
...तो पहला सत्र अच्छा निकल जाता
उन्होंने कहा, ‘अगर मानसिकता सकारात्मक होती तो आप पहले बल्लेबाजी का फैसला करते. पहला सत्र संभल कर खेलते और फिर देखते कि क्या आप दिन में 250 रन तक पहुंच सकते हो. बहुत बड़े स्कोर के बारे में नहीं सोचते और अगर परिस्थितियां बेहतर होती और पहला सत्र अच्छा निकल जाता तो आप इससे भी बड़ा स्कोर बना सकते थे.’
अश्विन को न खिलाने पर हेडन ने भी उठाए सवाल
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों मैथ्यू हेडन और रिकी पोंटिंग ने भी स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने के भारत के फैसले की कड़ी आलोचना की. हेडन ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद आईसीसी से कहा, ‘मेरा मानना है कि रविचंद्रन अश्विन महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. वह डब्ल्यूटीसी के इस चक्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज है लेकिन वह टीम में नहीं है. भारत के परिप्रेक्ष्य में यह फैसला विचारणीय है.’
पोंटिंग बोले- खेल आगे बढ़ने के साथ टर्न मिलेगा
वहीं पोंटिंग ने कहा, ‘अभी तक के हिसाब से ऐसा लग रहा है कि चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरना गलती थी, लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ देखते हैं कि क्या होता है. इसमें कोई संदेह नहीं खेल आगे बढ़ने के साथ पिच से टर्न मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम में बाएं हाथ के कई बल्लेबाज हैं जिनके खिलाफ अश्विन बेहतर गेंदबाज साबित होते.’
यह भी पढ़िएः WTC Final: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 327 रन, कोहली बोले-स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.