WTC Final की पिच देखकर घबराई भारतीय टीम, रिकॉर्ड करते हैं हार की भविष्यवाणी

WTC Final: Oval Pitch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. लगातार दूसरे संस्करण के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम इस सीजन खिताब का सूखा मिटाने की कोशिश में लगी है लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 17, 2023, 02:19 PM IST
  • चोटों की वजह से अहम खिलाड़ी हैं बाहर
  • ग्रीन पिच पर खराब रहा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड
WTC Final की पिच देखकर घबराई भारतीय टीम, रिकॉर्ड करते हैं हार की भविष्यवाणी

WTC Final: Oval Pitch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. लगातार दूसरे संस्करण के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम इस सीजन खिताब का सूखा मिटाने की कोशिश में लगी है लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

चोटों की वजह से अहम खिलाड़ी हैं बाहर

भारतीय टीम को पहले ही ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से झटका लगा है लेकिन ओवल के मैदान की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसने टीम के हार की भविष्यवाणी सी कर दी है. सोशल मीडिया पर पिच की जो तस्वीरें वायरल हौ रही हैं उसमें पिच और मैदान पर घास का स्तर बराबर नजर आ रहा है.

ग्रीन पिच पर खराब रहा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड

उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम का हरी पिच पर खेलने का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है और फाइनल से पहले इस तरह की तस्वीरें टीम को डराने का काम कर रही हैं. 2021 में खेले गये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जो कि इस बार श्रीलंका के खिलाफ हारने के बाद क्वालिफाई नहीं कर पाई.

स्विंग-बाउंस के सामने फंस जाती है भारतीय टीम

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है. ग्रीन पिचों को लेकर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. हरी पिचों पर भारतीय टीम स्विंग और उछाल के सामने हमेशा ही संघर्ष करती नजर आई है.

मौजूदा टीम से है जीत की उम्मीद

भले ही मौजूदा भारतीय टीम स्विंग करती हुई गेंदों को खेलने माहिर हो गई है और उनका आत्म-विश्वास टीम के नतीजों में भी नजर आता है. फिर चाहे वो बेसिन रिजर्व हो या फिर वांडर्रस का मैदान, भारतीय टीम हमेशा ही हरी पिचों पर संघर्ष करती नजर आती है. हालांकि इंग्लैंड की परिस्थितियों में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे उसे उम्मीद है कि वो खिताब का सूखा मिटा सकेंगे.

फाइनल से पहले आईसीसी ने बदले नियम

आखिरी बार जब भारतीय टीम ने 2020-21 में इंग्लैंड का दौरा किया था तो रोहित शर्मा ने 4 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 368 रन बनाए थे. आईसीसी ने भी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले नियमों में बदलाव किया है और सॉफ्ट सिग्नल के नियम को हटा दिया है. वहीं एक जून से टेस्ट क्रिकेट में रोशनी की कमी के दौरान फ्लड्स लाइट्स के इस्तेमाल को भी हरी झंडी दी है.

इसे भी पढ़ें- RCB vs SRH: प्लेऑफ की रेस में आरसीबी का खेल खराब करने उतरेगी हैदराबाद, जानें कौन कितना मजबूत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़