New Vande Bharat Trains List: ट्रेनों से हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं. ट्रेन से यात्रा करना किसी भी अन्य परिवहन के साधन से काफी सस्ता साबित होता है. भारतीय रेलवे यात्रा के दौरान हर यात्री की सुविधा का खास ख्याल रखती है. भारतीय रेलवे समय-समय पर नियमों में बदलाव करती रहती है ताकि किसी भी यात्री को रेल यात्रा में कोई परेशानी न हो.
दूसरी ओर, रेलवे की ओर से नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. इसी महीने 15 सितंबर यानी कल देश के अलग-अलग राज्यों को 10 वंदे भारत ट्रेनें मिलने जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के जमशेदपुर से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. पहली बार एक साथ दस वंदे भारत ट्रेनें शुरू होंगी.
इन राज्यों में चलेगी नई वंदे भारत ट्रेन
देश भर के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से ये 10 वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी. जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेनें देशभर के अलग-अलग राज्यों से चलेंगी. इन राज्यों में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
15 सितंबर से चलने वाली 10 वंदे भारत ट्रेनों में से ज्यादातर बिहार से होकर गुजरेंगी. ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुताबिक, 15 सितंबर से कम से कम तीन और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें ओडिशा से होकर चलेंगी.
इस राज्य को मिलेंगी 3 नई वंदे भारत ट्रेनें
ओडिशा से गुजरने वाली नई ट्रेनें टाटा-बरहामपुर, राउरकेला-हावड़ा और दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन 3 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.
इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें
-टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
-वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
-टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
-रांची-गोड्डा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
-आगरा-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
-हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
-हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
-दुर्ग -वीएसकेपी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
-हुबली-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
-पुणे-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. वंदे भारत ट्रेन में कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं. वंदे भारत से यात्री कम समय में लंबी दूरी तय कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें-