नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक वेतन को लेकर केंद्र सरकार जल्द ही बड़ी घोषणा करने वाली है. सरकार कर्मचारियों के बेसिक वेतन में 8,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर सकती है. 7th Pay Commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की घोषणा जल्द की जा सकती है. काफी लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारी सरकार से न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये और फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं. कई कर्मचारी संघ केंद्र सरकार के सामने इस मांग को रख चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार अब इस पर जल्द सुनवाई करते हुए फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकती है. इस लिहाज से कर्मचारियों के वेतन में बड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.
जानिए कितना बढ़ेगा बेसिक वेतन
फिटमेंट फैक्टर ही किसी कर्मचारी के बेसिक वेतन को तय करता है. अगर सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाती है, तो कर्मचारियों का बेसिक वेतन अपने आप बढ़ जाएगा. इससे पहले फिटमेंट फैक्टर साल 2016 में बढ़ाया गया था. उस दौरान कर्मचारियों का बेसिक वेतन 6,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया था. इस बार फिटमेंट फैक्टर बढ़ने पर कर्मचारियों का बेसिक वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये तक जा सकता है. इस लिहाज से कर्मचारियों के बेसिक वेतन में 8,000 रुपये की बढ़त देखने को मिल सकती है.
कर्मचारियों के वेतन में होगा बड़ा इजाफा
फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से जैसे ही कर्मचारियों के बेसिक पे को बढ़ाकर 26,000 रुपये कर दिया जाएगा, इसी आधार पर कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोत्तरी होगी. बेसिक वेतन पर ही कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन होता है. अभी कर्मचारियों को बेसिक वेतन पर 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है. इस लिह्गाज से बेसिक वेतन बढ़ने पर महंगाई भत्ते में भी भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़िए: Indian Railway चलाने जा रहा है 200 नई स्लीपर ट्रेनें, इन तकनीकों से होंगी लैस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.