7th Pay Commission: त्यौहार से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा यह भत्ता

सरकार देश के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ता प्रदान करती है. सरकार जल्द ही साल 2021 और इससे पहले का बकाया महंगाई भत्ता जारी करने वाली है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 22, 2021, 12:59 PM IST
  • नई दरों पर जारी होगा महंगाई भत्ता
  • फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा में हुआ इजाफा
7th Pay Commission: त्यौहार से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा यह भत्ता

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण देशभर के सरकारी कर्मचारियों का वेतन प्रभावित हुआ था. केंद्र सरकार ने कोरोना काल में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती का ऐलान किया था.

केंद्र सरकार ने होली के त्यौहार से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने यह ऐलान किया है कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए जल्द ही महंगाई भत्ता जारी किया जाएगा. 

बीते साल में कोरोना महामारी के कारण महंगाई भत्तों पर भी रोक लगा दी गई थी. 

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में यह बयान दिया है कि महंगाई भत्ते की तीन बकाया किस्तें जल्द ही जारी कर दी जाएंगी. 

नई दरों पर जारी होंगी किस्तें

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के कारण सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी थी. 

सरकार ने 1 जनवरी, 2020 और 1 जुलाई, 2020 को जारी की जाने वाली महंगाई भत्तों की किस्त पर रोक लगा दी थी. 

वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में 1 जुलाई, 2021 को जारी की जाने वाली किस्त के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई, 2021 को जारी की जाने वाली महंगाई भत्ते की किस्त के साथ बीते साल की दो बकाया किस्तें भी जारी कर दी जाएगी. 

वित्त राज्य मंत्री ने यह भी घोषणा की है कि अब यह तीनों किस्तें सातवें वेतन आयोग की नई दर के आधार पर ही जारी की जाएगी.

यह भी पढ़िए: CBSE: अब नहीं करना होगा एक साल का इंतजार, बोर्ड परीक्षा के बाद तुरंत होगी कंपार्टमेंट परीक्षा

सातवें वेतन आयोग के तहत पेंशनधारकों को मिला तोहफा

कुछ दिनों पहले ही, केंद्र सरकार ने सरकारी पेंशनधारकों के लिए फैमिली पेंशन की  अधिकतम सीमा को बढ़ाने का फैसला किया था. 

पहले फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा 45,000 रुपये प्रति माह थी. जिसे बढ़ाकर अब 1.25 लाख रुपये प्रतिमाह कर दी गई है. 

सातवें वेतन आयोग के तहत, फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा में ढाई गुना तक की बढ़ोत्तरी की गई है.   

यह भी पढ़िए: ICAI Final Result 2021: सीए परीक्षा के जनवरी सेशन का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कहां से देखें रिजल्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़