दिल्ली की ई-बसों में नहीं लेनी पड़ेगी टिकट, इतने दिनों तक फ्री में कर सकेंगे यात्रा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को इंद्रप्रस्थ डिपो से 150 इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाएंगे. इन बसों में तीन दिनों की यात्रा फ्री होंगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 23, 2022, 08:03 PM IST
  • दिल्ली की ई-बसों में नहीं लेनी पड़ेगी टिकट
  • इतने दिनों तक फ्री में कर सकेंगे सफर
दिल्ली की ई-बसों में नहीं लेनी पड़ेगी टिकट, इतने दिनों तक फ्री में कर सकेंगे यात्रा

नई दिल्लीः दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को 24 मई से तीन दिन मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को इंद्रप्रस्थ डिपो से 150 इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाएंगे.

मुफ्त यात्रा की अनुमति का निर्णय

परिवहन विभाग की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को कहा गया, ‘‘मुझे यह सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा 24 मई 2022 से 26 मई 2022 तक की अवधि के लिए डीटीसी की सभी इलेक्ट्रिक बस में सभी बस यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है.’’

इसमें कहा गया, ‘‘डीटीसी के सभी अधिकारियों और संचालन दल को इस संबंध में सूचित किया जाए कि वे डीटीसी की सभी शुद्ध इलेक्ट्रिक बस में उपरोक्त तीन दिन की अवधि के दौरान यात्रियों से टिकट खरीदने का आग्रह न करें.’’

मुफ्त यात्रा की पेशकश

डीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त यात्रा की पेशकश की जा रही है. अधिकारी ने कहा, ‘‘150 बस के जुड़ने से, ई-बसों का बेड़ा बढ़कर 152 हो जाएगा. डीटीसी को जून और जुलाई में 150 और ई-बसें प्राप्त होंगी.’’

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी पर सुनवाई में अब तक क्या हुआ, आगे क्या होगा? एक क्लिक में मिलेगी सारी जानकारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़