नई दिल्ली: दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली रसोई गैस की कीमतें कुछ सस्ती हुई हैं. एलपीजी गैस के दाम कम होने से आम आदमी को बहुत बड़ी राहत मिलने जा रही है. कोरोना काल में आय के स्रोत कम होने की वजह से आम आदमी और गरीब वर्ग के लोगों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था.
क्लिक करें- UN में पाकिस्तान ने फिर मुंह की खाई, दो भारतीयों को आतंकी साबित करने की मंशा धूल
आपको बता दें कि इस महीने उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे नहीं चुकाने होंगे. गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर 14.2 किग्रा की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है और कुछ शहरों में इसके दाम कम हुए हैं.
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नहीं बढ़ाये दाम
उल्लेखनीय है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने LPG रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम 594 रुपये पर स्थिर हैं. अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
क्लिक करें- पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक होने से हड़कंप
दिल्ली में 19 रुपये सस्ती हुई रसोई गैस
आपको बता दें कि IOC की वेबसाइट पर दिए गए प्राइस के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 2 रुपये तक सस्ता हो गया है.जुलाई बाद से रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. जुलाई महीने में 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 4 रुपये तक बढाई गई थी.
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर कीमत 2 रुपये कम हो गई है. अब इस सिलेंडर की दिल्ली में नया रेट 1133.50 रुपये प्रति सिलेंडर है. 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर कमर्शियल में इस्तेमाल किये जाते हैं. मुंबई में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये है. जबकि चेन्नई में 610 रुपये और कोलकाता में 620.50 रुपये प्रति सिलेंडर है.