जारी की गई SSC CHSL -2020 की नोटिफिकेशन

सरकारी जॉब की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए SSC CHSL में वेकेंसी निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 3, 2019, 07:35 PM IST
    • 10 जनवरी आवेदन की अंतिम तारीख
जारी की गई SSC CHSL -2020  की नोटिफिकेशन

नई दिल्ली: स्टॉफ सिलेकशन कमीशन ने CHSL में भर्ती के लिए वेकेंसी जारी कर दी है. पूरे साल SSC CHSL की तैयारी करने वालों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. 

शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए.

southern railway मेें निकली है बंपर भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार लिंक पर क्लिक कर जाने details.

आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए सामान्य वर्गों के उम्मीदवारों व OBC वर्गों के लिेए 100 रुपये तय की गई है. आरक्षित व सभी वर्गों की महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. आवेदन शुल्क ऑनलइन भरा जाएगा.

सैलेरी 
चयनित उम्मीदवारों को भुगतान 5200 से लेकर 20200 रुपये तक किया जाएगा. CHSL के विभिन्न पदों के लिए सैलेरी अलग-अलग निर्धारित की गई है.

तारीख
आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू की जा चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख 10 जनवरी तय की गई है. पर आवेदन शुल्क की अंतिम तारीख 12 जनवरी तय की गई है.

उम्र
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित किया गया है.

northern railway ने जारी की है बड़ी भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार लिंक पर क्लिक कर जाने जॉब से जुड़ी पूरी खबर.

परीक्षा पैर्टन
परीक्षा दो वर्गों में लिया जाएगा. दोनों ही परीक्षा ऑनलाइन बेस्ड कंप्यूटर पर ली जाएगी. पहला पेपर 16-27 मार्च 2020 तक ली जाएगी और इस परीक्षा में जिस भी उम्मीदवार का चयन किया जाएगा उसे दूसरा पेपर देना होगा जो कंप्यूटर नॉलेज और टाइपिंग पर आधारित होगी. दूसरा पेपर 28 जून 2020 को लिया जाएगा. पहले पेपर में चार वर्गों में प्रश्न पूछा जाएगा, हर वर्ग के 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट यानी 1 घंटे का समय दिया जाएगा. 

चयन प्रक्रिया
पहले पेपर में चयन उम्मीदवारों को दूसरा पेपर देना होगा फिर दोनों पेपरों को मिला कर आवेर्दनकर्ता का चयन किया जाएगा. 
 
ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखें-

https://ssc.nic.in/

ट्रेंडिंग न्यूज़