Free Electricity Announcement: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीब आबादी को सशक्त बनाने पर प्रमुख ध्यान देने की बात कहते हुए अंतरिम बजट 2024-25 पेश कर दिया है. इस दौरान उन्होंने मुफ्त बिजली को लेकर भी कुछ ऐलान किया. निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा, 'रूफटॉप सोलराइजेशन के माध्यम से, 1 करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम होंगे.' बता दें कि फ्री बिजली उन्हें ही मिलेगी, जिनके घर की छत पर सौर पैनल लगाए जाएंगे.
रूफटॉप सोलराइजेशन के माध्यम से कुछ और लाभ भी मिलेंगे. उन्होंने बताया, 'मुफ्त सोलर बिजली और डिस्कॉम को अतिरिक्त बिजली बेचकर परिवारों को 15,000 - 18,000 रुपये तक की बचत होगी.' आर्थिक रूप के कमजोर लोगों के घरों पर रूफटॉप सोलर लगाए जाएंगे.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन शुरू हुई योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम में पीएम सूर्योदय योजना की घोषणा की थी. इसी योजना के तहत 1 करोड़ से रूफटॉप सोलर लगाए जाएंगे. इसे लेकर पीएम ने ट्वीट भी किया था.
पीएम मोदी ने कहा था, 'इससे न केवल गरीबों और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा, बल्कि भारत ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.'
पीएम मोदी ने अधिकारियों से आवासीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बड़ी संख्या में रूफटॉप सोलर अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय अभियान शुरू करने का आग्रह किया है. इस योजना का लक्ष्य एक करोड़ गरीबों से लेकर मध्यम वर्ग के परिवारों को सौर ऊर्जा से बिजली प्रदान करने के लिए छत पर सौर पैनलों से लैस करना है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.