नई दिल्ली. CBSE Date Sheet 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए डेटशीट जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी महीने किसी तारीख को डेटशीट प्रकाशित की जा सकती है. बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी है कि 10वीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. पिछले रुझानों के अनुसार, बोर्ड परीक्षा से 1.5-2 महीने पहले टाइम टेबल की घोषणा की जाती है.
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए डेट शीट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जारी की जाएगी. वहीं, सर्दी वाले राज्यों के लिए सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जा रही हैं और अन्य राज्यों के लिए यह 1 जनवरी, 2023 से शुरू हो सकती हैं.
इस बीच, दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने घोषणा की है कि सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होंगी. सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के विभिन्न विषयों के लिए सैंपल पेपर और क्वेश्चन बैंक पहले ही प्रकाशित कर दिया है ताकि छात्र परीक्षा की तैयारी कर सके. छात्र इसे cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
2022 के विपरीत इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केवल एक बार आयोजित की जाएगी. इससे पहले साल 2022 में कोरोना महामारी के कारण सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं को दो टर्म में आयोजित किया ता. इसके बाद सीआईएससीई सहित कई अन्य बोर्डों ने भी इस प्रक्रिया को आपनाया था.
यह भी पढ़िए- आधार-पैन को लिंक कराना है जरूरी, वरना भरना पड़ जाएगा 10 हजार का जुर्माना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.