CSC में की जाएगी करीब 20 लाख भर्तियां

सरकार द्वारा लोगों तक सूचनाओं और योजनाओं की जानकारी पहुंचाने वाली कॉमन सर्विस सेंटर में इस साल करीब 20 लाख लोगों की भर्तियां की जाएगी. इन भर्तियां द्वारा चुने गए स्टॉफ नागरिकों को कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, बैंकिंग और वित्तीय सेवा का फायदा उठाने का मौका देती है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 17, 2020, 06:09 PM IST
    • डिजिटल कैडेट घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देंगे
    • हरेक CSC में 5 डिजिटल कैडेट की नियुक्ति करने की है
CSC में की जाएगी करीब 20 लाख भर्तियां

नई दिल्ली: कॉमन सर्विस सेंटर में करीब 20 लाख युवाओं की भर्तियां की जाएगी. इस क्षेत्र में भारी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा. 

इसके अलावा चयनित उम्मीदवार ग्रामीण ई-स्टोर (E Store) और किसान ई-मार्ट (Kisan E mart) के लिए डिलिवरी एजेंट के रूप में काम करेंगे और CSC को सरकार और अन्य एजेंसियों के लिए विभिन्न सर्वे करने में मदद करेंगे.

क्‍या है CSC
सरकार ने राष्टीय ई-गवर्नेंस पॉलिसी के तहत सूचनाओं और योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए CSC की शुरुआत की थी. इन सेंटर से सरकार नागरिकों को कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, बैंकिंग और वित्तीय सेवा का फायदा उठाने का मौका देती है. CSC का मुख्य उद्देश्य लोगों को समय पर कम लागत में ई-गवर्नेंस सर्विस देना है.

DTIDC ने विभिन्न पदों के लिए मांगे आवेदन.

सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज लि. के CEO दिनेश त्यागी के मुताबिक देशभर में CSC की संख्या 4 लाख है. ये केंद्र छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में कई सरकारी और दूसरी सेवाएं देने में लोगों की मदद करते हैं. हमारी योजना हरेक CSC में 5 डिजिटल कैडेट की नियुक्ति करने की है. ये कैडेट लोगों को उनके घर के दरवाजे तक सभी सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे.

बता दें कि इन पदों के लिए कैंडिेटेड के पंजीकरण का काम 1 महीने में पूरा होने की उम्मीद है. उसके बाद उनकी नियुक्ति और वेरिफिकेशन का काम शुरू  किया जाएगा. इन कैंडिडेट्स को सीएससी में उनके काम के आधार पर पेमेंट किया जाएगा. डिजिटल कैडेट घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देंगे. इसके अलावा वे अन्य बी2सी सेवाओं और सीएससी की डिलिवरी करेंगे.

ट्रेंडिंग न्यूज़