सिर्फ 11,990 रुपये में मिल रहा स्मार्ट टीवी, फ्री मिलेंगी 25 हजार फिल्में

भारतीय बाजार में सिर्फ 11,990 रुपये में बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ स्मार्ट टीवी मिल रहा है. कम कीमत में मिलने वाले स्मार्ट टीवी के साथ 25 हजार फ्री फिल्में भी मिलेंगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 22, 2022, 09:44 PM IST
  • Daiwa ने लॉन्च ने किए चार स्मार्ट टीवी
  • 25 लाख प्लस घंटे का कंटेंट मिलेगा
सिर्फ 11,990 रुपये में मिल रहा स्मार्ट टीवी, फ्री मिलेंगी 25 हजार फिल्में

नई दिल्लीः भारतीय कंपनी Daiwa ने कम दाम में चार अच्छे स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन वाले ये स्मार्ट टीवी लोगों के बजट में हैं. इनमें से एक स्मार्ट टीवी की कीमत महज 11,990 रुपये है. यानी 12 हजार रुपये से भी कम में स्मार्ट टीवी मिलेगा.

Daiwa ने लॉन्च ने किए चार टीवी
Daiwa  ने 32 इंच से लेकर 39 इंच तक के चार टीवी लॉन्च किए हैं. कंपनी ने क्लाउड टीवी द्वारा संचालित 32-इंच (D32SM9) और 39-इंच (D40HDR9L) HD रेडी स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. स्मार्ट टीवी के दो नए वेरिएंट D32SM9A और D40HDR9LA भी हैं, जो क्लाउड टीवी वॉयस असिस्टेंस से पावर्ड हैं.

11,990 रुपये है 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत
इनमें 32 इंच के Daiwa D32SM9 की कीमत 11,990 रुपये है, जबकि इसी साइज वॉयस असिस्टेंट वाले मॉडल Daiwa D32SM9A की कीमत 12,490 रुपये है. वहीं, 39 इंच वाले Daiwa D40HDR9L का मूल्य 17,990 रुपये और Daiwa D40HDR9LA का दाम 18,490 रुपये है.

इन टीवी को कंपनी की वेबसाइट www.daiwa.in और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. इनके फीचर्स की बात करें तो सभी टीवी में क्वॉडकोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम है.

25 लाख प्लस घंटे का कंटेंट मिलेगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्ट टीवी ग्लोबल कंटेंट, टीवी ऐप प्रदान करते हैं. इसके अलावा यूआई प्रीमियम कंटेंट लाइब्रेरी से नेविगेट करता है. इसमें 25 लाख प्लस घंटे का कंटेंट और 25 हजार प्लस फ्री मूवी के साथ एक मूवी बॉक्स ऐप मिलेगा. 

स्ट्रीमिंग ऐप भी मिलेंगे टीवी में
स्मार्ट टीवी में डिज्नी प्लस, हॉटस्टार, जी 5, सोनी लिव आदि स्ट्रीमिंग ऐप भी मिलेंगे. इनमें अमेजन प्राइम वीडियो ऐप भी होगा. वहीं, ये नेटफ्लिक्स, यूट्यूब को सपोर्ट करेगा. सभी टीवी में दो HDMI, दो USB टाइप-ए पोर्ट, Wi-Fi, इथरनेट और ऑप्टिकल आउटपुट है. हालांकि, टीवी के साथ इनबिल्ट ब्लूटूथ नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़िएः OnePlus के सबसे सस्ते फोन की बिक्री शुरू, मिल रही 1,500 रुपये की बंपर छूट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़