Delhi Weather: दिल्ली में रिकॉर्ड 52.9 डिग्री पहुंचा तापमान अब जांच के दायरे में, बारिश से मिली राहत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR समेत राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में गर्मी ने तांडव मचाया हुआ है. राजस्थान और हरियाणा के साथ-साथ बुधवार को दिल्ली में भी तापमान ने अर्धशतक लगा दी है.  सूरज की तपन से दिल्ली इस कदर जल उठी कि मुंगेशपुर इलाके में तापमान ने 52.9 डिग्री पहुंच गया.

Written by - Ansh Raj | Last Updated : May 30, 2024, 07:47 AM IST
Delhi Weather: दिल्ली में रिकॉर्ड 52.9 डिग्री पहुंचा तापमान अब जांच के दायरे में, बारिश से मिली राहत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्‍ली, Temperature in Delhi Today: दिल्ली-NCR समेत राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में गर्मी ने तांडव मचाया हुआ है. राजस्थान और हरियाणा के साथ-साथ बुधवार को दिल्ली में भी तापमान ने अर्धशतक लगा दी है.  सूरज की तपन से दिल्ली इस कदर जल उठी कि मुंगेशपुर इलाके में तापमान ने 52.9 डिग्री पहुंच गया. वहीं इतने तापमान को दर्ज करने के बाद भारतीय मौसम विभाग ने उपकरणों में त्रुटि होने की संभावना जताते हुए जांच करने का बयान जारी किया है.

तेज धूप और लू के थपेड़ों ने भी हाल बेहाल किया हुआ है. 1945 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि दिल्ली में इस तरह गर्मी पड़ी है. वहीं भारतीय विज्ञान मौसम विभाग यानी कि IMD ने अगले दो तीन दिनों तक लू की स्थिति से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं जताई है. भारतीय विज्ञान मौसम विभाग ने हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भीषण हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. 

टुटा सालों का रिकॉर्ड
कल यानी बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली भीषण गर्मी से जूझ रही थी. शाम होते-होते मौसम ने करवट बदली और दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बारिश हुई. जिससे गर्मी से परेशान लोगों के कलेजे को ठंडक मिली. वहीं  कई इलाकों का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वेदर को लेकर जानकारी देने वाली वेबसाईट स्काईमेट के मुताबिक राजस्थान के कई हिस्सों, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति हो सकती है.

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज 
अगले 24 घंटे के दौरान, लक्षद्वीप, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तथा कोंकण और गोवा में हल्की बारिश संभव है. इसके अलावा राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. बात दें कि आज राजस्थान के अधिकांश हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति हो सकती है. उसके बाद धीरे-धीरे इसमें कमी आएगी. बिहार, झारखंड, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में लू की स्थिति संभव है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़