नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से लगातार खराब हवा झेल रहे दिल्ली वालों को फिलहाल धीरे धीरे राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है. राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार आना शुरू हो गया है. पिछले लंबे वक्त से 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की जा रही दिल्ली की हवा फिलहाल सुधर कर 'खराब' श्रेणी में आ गई है.
'खराब' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा
मंगलवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर 236 दर्ज किया गया.
ऐसे मापा जाता है AQI
शहर का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शनिवार व रविवार को 303, जबकि शुक्रवार को यह 346 तथा बृहस्पतिवार को 295 था. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.
आज दिल्ली में कितना रहेगा तापमान
मौसम विज्ञान विभाग ने (IMD) आज दिन में आंशिक रूप से बादल छाने और अधिकतम तापमान के 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है. IMD के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 86 प्रतिशत रहा. इसके साथ ही आज दिन में आंशिक रूप से बादल छाने और अधिकतम तापमान के 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है.
न्यूनतम तापमान सोमवार को 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान सोमवार को 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता सुधार के साथ 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई थी, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: Diet Tips: मोटापा कम करने में बेहद कारगर है ये फल, डाइट में जरूर करें शामिल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.