REPORT: बुजुर्ग लोगों में तेजी से बढ़ रहा STI, ये है सबसे बड़ा कारण

बुजुर्गों में बढ़ते यौन संबंधी रोगों को लेकर संक्रामक रोग वैज्ञानिक थॉमस एल चर्प्स ने बताया कि महिलाओं में मेनोपॉज के कारण भी STI का खतरा बढ़ता है. उन्होंने बताया कि मेनोपॉज के दौरान शरीर में ओवरीज से एस्ट्रोजन का प्रोडक्शन कम हो जाता है.  

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Aug 7, 2024, 12:33 AM IST
  • बुजुर्गों में बढ़ रही STI की समस्या
  • महिलाओं में ज्यादा रहता है खतरा
REPORT: बुजुर्ग लोगों में तेजी से बढ़ रहा STI, ये है सबसे बड़ा कारण

नई दिल्ली: बुजुर्ग लोगों में यौन संचारित संक्रमण ( STI) के निदान की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 'सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में क्लैमाइडिया, गोनोरिया और सिफिलिस से पीड़ित 65 की उम्र से अधिक वाले लोगों में साल 2010-2023 के बीच 3-7 गुना बढ़ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 50 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को युवा महिलाओं के मुकाबले HIV का खतरा ज्यादा होता है. 

बुजुर्गों में बढ़ रहा STI
'साइंस ऑफ हेल्थ' में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्गों में STI की कम समझ, निरोध का कम इस्तेमाल और बुढ़ापे में यौन गतिविधियों को सीमित करने वाली स्थितियों के लिए दवाई का इस्तेमाल इस समस्या को बढ़ाती है. कई बड़े लोग अपने साथियों या किसी तरह के एक्सपर्ट से अपनी सेक्सुअल हिस्ट्री के बारे में बात नहीं करते हैं, जिसके चलते यह गलत धारणा बनती है कि वे सेक्सुअली एक्टिव नहीं है. 

मेनोपॉज भी हो सकता है कारण 
बुजुर्गों में बढ़ते यौन संबंधी रोगों को लेकर संक्रामक रोग वैज्ञानिक थॉमस एल चर्प्स ने बताया कि महिलाओं में मेनोपॉज के कारण भी STI का खतरा बढ़ता है. उन्होंने बताया कि मेनोपॉज के दौरान शरीर में ओवरीज से एस्ट्रोजन का प्रोडक्शन कम हो जाता है, जिससे उनके वैजाइना की चिकनाई और उसके टिशू में लचीलापन कम हो जाता है. ऐसे में बिना किसी प्रोटेक्शन के इंटीमेट होने से वैजाइना में इरिटेशन बढ़ती है. इससे STI का खतरा भी रहता है. 

ज्ञान की कमी 
'NBC न्यूज' से बातचीत में 'टेक्सास ए एंड एम स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ' के एसोशिएट प्रोफेसर मैथ्यू ली स्मिथ ने कहा कि बुजुर्ग लोगों के आज के समय की तरह यौन शिक्षा नहीं मिली थी, जिसके चलते भी बढ़ती उम्र में फिजिकली एक्टिव होने पर उनमें STI की समस्या हो सकती है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी स्टडी पर आधारित है, Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.  

इसे भी पढ़ें: उम्र के अनुसार कितने बादाम खाने चाहिए, जानें बरसात में Almonds खाने का सही तरीका 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़