NCR में एक माह नहीं होगी Gangajal Supply, नोएडा-गाजियाबाद के इलाकों होंगे प्रभावित

सिंचाई विभाग की तरफ से 14-15 नवंबर की मध्य रात को गंगनहर में पानी छोड़ने का दावा किया गया है. करीब 48 से 72 घंटे में पानी पहुंचेगा. जिसके बाद 18 नवंबर से लोगों को पानी मिलने की उम्मीद है. इस एक महीने में वैशाली, वसुंधरा , इंदिरापुरम, कौशांबी, सूर्यनगर, बृजविहार, रामप्रस्थ, चंद्रनगर, रामपुरी इलाके में पानी की समस्या रहेगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 15, 2020, 03:48 PM IST
    • सिंचाई विभाग की तरफ से हर वर्ष गंगनहर की सफाई दशहरा और दिवाली के समय पर की जाती है
    • इस वर्ष 15 अक्तूबर की मध्य रात से गंगनहर को बंद कर सफाई का काम किया जाएगा.
NCR में एक माह नहीं होगी Gangajal Supply, नोएडा-गाजियाबाद के इलाकों होंगे प्रभावित

नई दिल्लीः आज 15 अक्टूबर की रात से NCR में एक माह के लिए गंगा जल की Supply बंद हो रही है. ऐसे में वैशाली-वसुंधरा-इंदिरापुरम व अन्य इलाकों में पेयजल की किल्लत हो सकती है. यह हर साल की रुटीन प्रक्रिया है, लेकिन इस बार  गंगनहर की सफाई के लिए एक महीने के लिए गंगाजल की आपूर्ति को बंद किया जा रहा है. 

18 नवंबर तक मिलेगा पानी
जानकारी के मुताबिक, सिंचाई विभाग की तरफ से हर वर्ष गंगनहर की सफाई दशहरा और दिवाली के समय पर की जाती है. इस वर्ष 15 अक्तूबर की मध्य रात से गंगनहर को बंद कर सफाई का काम किया जाएगा. करीब एक महीने तक गंगनहर की सफाई चलेगी. 

सिंचाई विभाग की तरफ से 14-15 नवंबर की मध्य रात को गंगनहर में पानी छोड़ने का दावा किया गया है. करीब 48 से 72 घंटे में पानी पहुंचेगा. जिसके बाद 18 नवंबर से लोगों को पानी मिलने की उम्मीद है. इस एक महीने में वैशाली, वसुंधरा , इंदिरापुरम, कौशांबी, सूर्यनगर, बृजविहार, रामप्रस्थ, चंद्रनगर, रामपुरी इलाके में पानी की समस्या रहेगी. 

गाजियाबाद ने की है वैकल्पिक व्यवस्था
सिल्ट सफाई से लेकर जो भी कार्य गंगनहर में होना है. उससे पूर्व और पश्चात गंगनहर की ड्रोन से वीडियो ग्राफी कराए जाने के आदेश दिए गए हैं. इसकी वीडियो मेरठ कार्यालय में जमा की जाएगी. सिंचाई विभाग ने सफाई के नाम पर सरकारी धन की बंदरबांट को रोकने के लिए इस बार यह नियम बनाया है.

इस दौरान लोग को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए गाजियाबाद नगर निगम 95 ट्यूबवेल का इस्तेमाल करेगा, जिससे की वसुंधरा जोन में हर घर तक पानी की आपूर्ति हो सकेगी. 

दशहरा-दीपावली पर नहीं मिलेगा गंगा जल
गंगनहर से सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को 270 क्यूसेक और भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को 200 क्यूसेक गंगाजल की आपूर्ति होती है. इससे दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के कई लाख निवासियों को दशहरा और दीपावली पर गंगाजल नहीं मिलेगा. यह समस्या 30 दिन तक रहेगी. वसुंधरा, वैशाली और इंदिरापुरम की आधा दर्जन पाश कालोनियों में भी गंगाजल की आपूर्ति नहीं होगी.

यह भी पढ़िएः अगले एक महीने तक हरिद्वार में नहीं लगा पाएंगे डुबकी, जानिए क्या है वजह

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़