हरिद्वारः दिल्ली-NCR वालों के लिए हरिद्वार-ऋषिकेश धार्मिक स्थल के अलावा एक आसान टूरिस्ट पॉइंट भी है. ऐसे में लंबे Lockdown के दौरान घरों में कैद रहे लोग अब Unlock की प्रक्रिया के साथ धीरे-धीरे बाहर निकल रहे हैं. लेकिन इस दौरान अगर कोई हरिद्वार जाने का Plan बना रहा है तो उसे थोड़ा धक्का लग सकता है, क्योंकि आने वाले एक महीने तक यहां गंगा नदी में डुबकी लगाना मुश्किल होगा.
दोनों प्रदेशों की सरकारों ने जारी किए आदेश
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक एक महीने के लिए हरिद्वार की गंगा का पानी बंद कर दिया है. यानी पूरा एक महीना हरिद्वार और उससे जुड़ी नहरें पूरी तरह से सूखी रहेंगी.
Uttarakhand: Upper Ganga Canal to remain closed from the midnight of 15th October to midnight of 15th November, 2020 for repair and maintenance work ahead of Haridwar Kumbh 2021. (In file pic: Haridwar) pic.twitter.com/lh5OMwq5NZ
— ANI (@ANI) October 14, 2020
उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला हरिद्वार की गंगा की सफाई के चलते लिया है. वहीं 15 अक्तूबर की रात से ऊपरी गंगनहर को 14 नवंबर की मध्य रात्रि तक के लिए बंद करने का आदेश यूपी सरकार ने भी जारी कर दिया है.
कई मरम्मत कार्य कराए जाएंगे संपन्न
ऊपरी गंगनहर की वार्षिक बंदी इस बार कुंभ कार्यों को देखते हुए बीस दिन से बढ़ाकर तीस दिन कर दी गई है. इस दौरान जहां मेला प्रशासन कुंभ के लिए नहर में जरूरी कार्यों को कराएगा
वहीं उत्तराखंड सिंचाई विभाग रजवाहों और उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग गंगनहर में जमा सिल्ट को साफ करने के साथ हरिद्वार से कानपुर तक नहर में मरम्मत कार्यों को संपन्न कराएगा. इस दौरान कुंभ के तहत बनाए जा रहे 16 स्नान घाटों के निर्माण कार्यों में भी तेजी आएगी.
हर साल होती है सफाई
हालांकि नहरों की सफाई का काम हर साल किया जाता है और इस दौरान लगभग एक महीना गंग नहर सूखी रहती है. हर साल अक्टूबर के महीने में हरिद्वार में गंगा की साफ-सफाई का काम किया जाता है. उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग हर साल दशहरे की रात को गंगनहर बंद कर देता था.
करीब 20 दिनों के बाद दीपावाली की रात नहर में पानी छोड़ा जाता था. धर्मनगरी में अगले साल होने वाले महाकुंभ को देखते हुए इस साल नहर बंदी की अवधि बढ़ाई गई है. 15 अक्टूबर की मध्यरात्रि यानि 16 अक्टूबर को नहर में पानी रोक दिया जाएगा. करीब एक महीने बाद दिवाली की रात में दोबारा पानी छोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़िएः उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) में लेक्चरर के पदों पर जारी की वेकेंसी
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...