नई दिल्लीः Gold Price: सोने के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. अगर चांदी के भाव की बात की जाए तो इसके दाम में तेजी देखने को मिली. बाजार के कई कारणों के चलते सोने-चांदी के भाव ऊपर-नीचे हो रहे हैं.
जानिए 22 कैरेट गोल्ड का दाम
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को 22 कैरेट सोने का भाव 52,350 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया, जबकि गुरुवार को इसकी कीमत 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम थी. यानी एक दिन में सोने की कीमत में 350 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिली.
जानिए 24 कैरेट सोने का मूल्य
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का दाम 57,110 रुपये प्रति दस ग्राम था, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव गुरुवार को 56,730 रुपये प्रति दस ग्राम था. यानी गुरुवार के मुकाबले में शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 380 रुपये महंगा हुआ.
जानिए महानगरों में सोने का भाव
महानगरों की बात की जाए तो शुक्रवार को दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड 52,500 रुपये प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट सोना 57,270 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. मुंबई और कोलकाता में 22 कैरेट सोना 52,350 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से बिक रहा है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 57,110 रुपये प्रति दस ग्राम है. चेन्नई में जहां 22 कैरेट सोना 53,250 रुपये प्रति दस ग्राम का है, वहीं 24 कैरेट सोने का मूल्य 58,090 रुपये प्रति दस ग्राम है.
रिकॉर्ड रेट से काफी सस्ता हुआ सोना
दरअसल, अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. तब सोने की कीमत 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम थी. आज के 22 कैरेट सोने के भाव 52,350 रुपये प्रति दस ग्राम से उसकी तुलना करें तो सोना 3,050 रुपये प्रति दस ग्राम तक टूट चुका है.
जानिए क्या है चांदी का भाव
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को एक किलो चांदी की कीमत 72,100 रुपये है, जबकि गुरुवार को चांदी 71,900 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही थी. यानी एक दिन में चांदी 200 रुपये प्रति किलो महंगी हुई.
यह भी पढ़िएः Weather Update: शीतलहर से राहत, मगर बारिश कर सकती है आफत; जानिए मौसम का हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.