Weather Forecast: इस राज्य में मंगलवार सुबह तक मूसलाधार बारिश के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, जानें

Weather Forecast: राजधानी दिल्ली में जहां रविवार को मौसम उमस भरा रहा वहीं सोमवार यानी आज आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 18, 2023, 07:57 AM IST
  • गुजरात में भारी बारिश से बाढ़
  • मध्य प्रदेश में भी बारिश का कहर
Weather Forecast: इस राज्य में मंगलवार सुबह तक मूसलाधार बारिश के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, जानें

नई दिल्लीः Weather Forecast: राजधानी दिल्ली में जहां रविवार को मौसम उमस भरा रहा वहीं सोमवार यानी आज आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

गुजरात में भारी बारिश से बाढ़
गुजरात के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई. नर्मदा और अन्य नदियां में जलस्तर बढ़ जाने से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और कई गांवों का संपर्क टूट गया. इस दौरान पांच जिलों के करीब 9,600 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और 207 अन्य को बचाया गया. अहमदाबाद में रविवार शाम छह बजे तक 12 घंटे की अवधि में 76 मिमी बारिश दर्ज की गई जिससे शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.

आईएमडी ने पंचमहल, दाहोद, खेड़ा, अरावली, महिसागर, बनासकांठा और साबरकांठा जिलों में मंगलवार सुबह तक अत्यधिक भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है. आईएमडी बुलेटिन में अगले सप्ताह के बृहस्पतिवार तक गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

राजस्थान के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश
राजस्थान में मूसलाधार बारिश हो रही है. राज्य में लगातार बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कुछ जगहों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. राज्य के बांसवाड़ा में माही बांध के गेट खोल दिए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, बांसवाड़ा, सिरोही, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर और पाली जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हुई, जबकि बांसवाड़ा जिले में अत्यधिक भारी वर्षा हुई.

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए सिरोही जालौर, उदयपुर, पाली, बाड़मेर, राजसमंद, और डूंगरपुर के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट और जैसलमेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बीकानेर, जोधपुर जिलों के लिये 'यलो अलर्ट' जारी किया है.

मध्य प्रदेश में भी बारिश का कहर
राज्य में 7 से 13 सितंबर के बीच सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है. वहीं 16 सितंबर को लगभग दस गुना बारिश हुए. राज्य में नदी-नाले उफान पर हैं. कई बाधों के गेट खोलने पड़े हैं. 

यह भी पढ़िएः Vishwakarma Yojana: विश्वकर्मा योजना शुरू, जानें किन्हें मिलेगा लाभ, कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़