नई दिल्ली: Toothache Home Remedies: दांत दर्द की समस्या वैसे तो आम है, लेकिन इसके चलते कई लोगों का जीना दूभर हो जाता है. दांत दर्द होने पर खाना-पीना और बोलना मुश्किल हो जाता है. ये समस्या दांतों में गंदगी और कीड़े लगने से होती है. इस समस्या से निपटने के लिए आप घर बैठे इन नुस्खों को आजमा सकते हैं. इससे आप जल्दी दांत दर्द से राहत पा सकते हैं.
लौंग
दांत दर्द की समस्या होने पर आप लौंग के 1 टुकड़े को दर्द वाले दांत पर पीसकर रख सकते हैं. इससे कीड़े भी नहीं लगते और दर्द से आराम मिलता है.
लहसुन
लहसुन को घिसकर दर्द वाले दांतों पर रखने से भी दांत दर्द की समस्या दूर हो सकती है. इससे कीड़े भी नहीं लगते हैं.
नमक
दांत दर्द की समस्या होने पर आप नियमित गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला कर सकते हैं. इससे दर्द से काफी राहत मिलती है.
नारियल तेल
नियिमत नारियल के तेल को मुंह में रखकर 2-3 मिनट तक घुमाने से भी आप दांत दर्द की समस्या से काफी राहत पा सकते हैं.
टी बैग
दांत दर्द से राहत पाने के लिए आप फ्रिज में रखें टी बैग को दर्द वाली जगह पर रख सकते हैं. इससे कीड़े की समस्या भी दूर होती है.
बेकिंग सोडा
दांत दर्द होने पर आप टूथपेस्ट की मदद से बेकिंग सोडा को दर्द वाली जगह पर लगा सकते हैं. इससे आपको काफी राहत मिल सकती है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
ये भी पढ़ें- काजू-बादाम ही नहीं इस ड्राई फ्रूट से बढ़ाएं हीमोग्लोबिन, खूबसूरती में भी लगेगा चार चांद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.