Health Tips: सिर्फ ब्रश करना ही काफी नहीं, ये घरेलू उपाय बनाते हैं आपकी सांसों को ताजा

सांसों से दुर्गंध आना एक आम समस्या है. खासतौर से, जब आप सुबह सोकर उठते हैं तो रात भर मुंह में बैक्टीरिया जमा होते हैं. अमूमन लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए सुबह की शुरूआत में ब्रश करते हैं. जिससे मुंह के बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और दुर्गंध भी दूर होती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जिन्हें सांसों से लगातार दुर्गंध आती है, जो काफी शर्मनाक हो सकती है. मुंह से दुर्गंध आने पर मीटिंग या दोस्तों के साथ बाहर जाने में हिचक होती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 24, 2022, 08:16 AM IST
  • सांसों की दुर्गंध से बचने के लिए करें ये उपाय
  • हर दिन उपयोग में लाएं ये नेचुरल माउथ फ्रेशनर
Health Tips: सिर्फ ब्रश करना ही काफी नहीं, ये घरेलू उपाय बनाते हैं आपकी सांसों को ताजा

नई दिल्ली: सांसों से दुर्गंध आना एक आम समस्या है. खासतौर से, जब आप सुबह सोकर उठते हैं तो रात भर मुंह में बैक्टीरिया जमा होते हैं. अमूमन लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए सुबह की शुरूआत में ब्रश करते हैं. जिससे मुंह के बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और दुर्गंध भी दूर होती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जिन्हें सांसों से लगातार दुर्गंध आती है, जो काफी शर्मनाक हो सकती है. मुंह से दुर्गंध आने पर मीटिंग या दोस्तों के साथ बाहर जाने में हिचक होती है.
सांसों की दुर्गंध की समस्या से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा उपाय है कि नियमित रूप से दांतों की जांच करवाएं और अपनी ओरल हेल्थ का ख्याल रखें. वहीं, इसके अलावा कुछ नेचुरल माउथ फ्रेशनर भी सांसों की दुर्गंध की समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं.

आइए जानते हैं कुछ नेचुरल माउथ फ्रेशनर के बारे में

लौंग
लौंग हमारी पेंट्री में पाया जाने वाला एक और आम इंग्रीडिएंट है जो सांसों की दुर्गंध और मसूड़े की सूजन की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है. इसके जीवाणुरोधी गुण मुंह में बैक्टीरिया की संख्या को कम करने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं, इसकी मदद से अन्य दंत समस्याओं जैसे रक्तस्राव और दांतों की सड़न का जोखिम भी कम होता है. आप बस लौंग के कुछ टुकड़ों को अपने मुंह में डाल सकते हैं और सांसों की दुर्गंध की समस्या से छुटकारा पाने के लिए उन्हें चबा सकते हैं.

पानी
दिन में कम पानी पीने से भी आपके मुंह से बदबू आ सकती है. पानी मुंह से बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद करता है और इसे मुंह में पनपने से भी रोकता है. यह आपकी सांसों को तरोताजा रखने में मदद करता है. इसलिए, अगर आपको लगता है कि आपकी सांसों से बहुत बदबू आ रही है, तो दिन में खूब पानी पिएं. आप अपनी सांसों की महक को ताज़ा करने के लिए अपने पानी में आधा नींबू भी निचोड़ सकते हैं.

शहद
शहद में मजबूत एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपके मुंह में बैक्टीरिया के विकास को कम करने और आपके मसूड़े को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं. अपने दांतों और मसूड़ों पर शहद का पेस्ट नियमित रूप से लगाने से दांतों की सड़न, मसूड़ों से खून आना और सांसों की दुर्गंध की समस्या से निपटारा किया जा सकता है.

दालचीनी की स्टिक
दालचीनी स्टिक भी सांसों की दुर्गंध की समस्या से निजात दिलाने में आपकी मदद कर सकती है. लौंग की तरह ही, दालचीनी में भी जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो मुंह में गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया के विकास को कम कर सकते हैं. आपको बस दालचीनी की स्टिक का एक छोटा सा टुकड़ा कुछ मिनट के लिए अपने मुंह में रखना है.

नमक के पानी से करें गार्गल
अगर ओरल हेल्थ का ख्याल रखने के लिए होम रेमिडीज की बात की जाए तो नमक के पानी से बेहतर शायद ही कोई दूसरा उपाय हो. गर्म नमक के पानी से गरारे करने से मुंह में बैड बैक्टीरिया के विकास को रोका जा सकता है, जिससे आपको सांसों की दुर्गंध की समस्या से मुक्ति मिलती है. आपको बस एक गिलास पानी में 1/4 से 1/2 चम्मच नमक मिलाना है और इससे गरारे करना है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़