नई दिल्ली: Health Tips: ऑयली स्किन अपने साथ स्किन की कई समस्याएं लाता है. गर्मियों में ऑयली स्किन और ऑयली हो जाती है. जिसके पीछे एक बड़ा कारण यह है कि धूल और धूप स्किन पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं. उसकी वजह से एक्ने, दाने और स्किन की कई अन्य समस्याएं होती हैं.
इन समस्याओं के समाधान के लिए रसोई में रखी कुछ चीजें त्वचा से ऑयल सोख कर इसकी क्लींजिंग में मदद कर सकते हैं. साथ ही एक्ने और पिगमेंटेशन को कम करने में भी मदद करते हैं. तो, आइए जानते हैं उन घरेलू चीजों के बारे में..
हल्दी का लेप लगाएं
हल्दी एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो कि ऑयली स्किन के कारण होने वाले एक्ने और पिंपल्स को कम करने में मददगार है. इसके अलावा ये स्किन पोर्स को साफ करता है और सीबम प्रोडक्शन को रोकता है. साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कि स्किन की बनावट को बेहतर बनाने और इसे अंदर से हेल्दी रखने में मदद करते हैं.
खीरे का इस्तेमाल करें
ऑयली स्किन के लिए खीरा बहुत शानदार तरीके से काम करता है. ये सीबम प्रोडक्शन को कम करने और ऑयल कंट्रोल करने में मदद करता है. इसके अलावा ये चेहरे में ठंडक भी पैदा करता है. ऑयली स्किन के लिए आप खीरे को पीस कर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए खीरे को दरदरा करके पीस लें और अब इसमें शहद और नींबू का रस मिला लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं.
ग्रीन टी की मदद लें
ग्रीन टीऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. इसका एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को साफ करने और इसे अंदर से खूबसूरत बनाने में मदद करता है. ऑयली स्किन के लिए आप ग्रीन टी को उबाल कर और उसके पानी से अपना चेहरा धो सकते हैं. इसके अलावा आप ग्रीन टी स्क्रब की भी मदद ले सकते हैं.
बेसन से मुंह धोएं
बेसन त्वचा की टोनिंग में बहुत मददगार है. ये स्किन को एक्सफोलिएट करने में मददगार है. बेसन का खास गुण ये होता है कि ये चेहरे से तेल को सोख लेता है और इसे अंदर से साफ करने में मदद करता है. इसके लिए आप बेसन में चंदन पॉउडर या फिर मुल्तानी मिट्टी मिला कर लेप तैयार कर सकते हैं और इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. ये आपकी स्किन की खूबसूरती बढ़ाने में मददगार है.
ओट्स से चेहरे की सफाई करें
ओट्स को भिगोकर रख दें. फिर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और चेहरे को स्क्रब करें. ये चेहरे को अंदर से साफ करने में मदद करता है और ऑयल प्रोडक्शन को कम करता है. इसके अलावा ये चेहरे की अंदर से सफाई करता है और इसे खूबसूरत बनाने में मदद करता है.
(डिसक्लेमर: ऑयली स्किन से जुड़ी परेशानी के लिए आप ऐसी किसी भी सामाग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले आप डॉक्टर से जरूर सलाह लें. ज़ी हिन्दुस्तान इन बातों की पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: फादर्स डे पर पिता को दें ये सर्वश्रेष्ठ उपहार, जानें क्या होगा उनके लिए बेहतर गिफ्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.