Home Remedy: अर्थराइटिस से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, जानें इस बीमारी के शुरूआती लक्षण

Home Remedy: अर्थराइटिस को जोड़ों की बीमारी भी कहा जाता है. इससे पीड़ित व्यक्ति को जोड़ों में दर्द, सूजन और कठोरपन की शिकायत रहती है और उन्हें चलने-फिरने में दिक्कतें होती हैं. जानिए क्या होते हैं अर्थराइटिस के शुरुआती लक्षण:

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 28, 2022, 08:06 AM IST
  • जानिए आर्थराइटिस के शुरुआती लक्षण को कैसे पहचाने
  • अर्थराइटिस से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
Home Remedy: अर्थराइटिस से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, जानें इस बीमारी के शुरूआती लक्षण

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से लोगों की जिंदगी काफी बुरी तरह प्रभावित हुई है. कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों का तो और बुरा हाल हुआ है. इस वायरस को मात देने के बाद भी उन्हें कई मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

इन्हीं समस्याओं में अर्थराइटिस यानी गठियों की समस्या भी शामिल है. अर्थराइटिस को जोड़ों की बीमारी भी कहा जाता है. इससे पीड़ित व्यक्ति को जोड़ों में दर्द, सूजन और कठोरपन की शिकायत रहती है और उन्हें चलने-फिरने में दिक्कतें होती हैं.

पहले के समय में बुजुर्ग इस समस्या से परेशान रहते थे, लेकिन अब युवा भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको अर्थराइटिस के लक्षणों के बारे में बताएंगे, इसके साथ ही इससे बचने के लिए डाइट में क्या चीज शामिल करनी चाहिए उसकी जानकारी भी देंगे.

आर्थराइटिस के शुरुआती लक्षण
- जोड़ों में जकड़न होना.
- उठते-बैठते या चलते समय घुटनों में दर्द होना.
- उठने-बैठने के दौरान घुटनों में आवाज आना.
- बहुत जल्दी थक जाना और कमजोरी महसूस होना.
- जोड़ों और पैरों में सूजन होना.

अर्थराइटिस से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
- अर्थराइटिस से बचने के लिए सेब का सेवन करें. सेब में टैनिन पाया जाता है जो गठिया की समस्या को दूर करने में मदद करता है.
- मौसमी, संतरा, कीवी, नींबू, जामुन जैसे विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करना आर्थराइटिस की समस्या से राहत दिला सकता है.
- लहसुन, अदरक, ब्रोकली, पालक, टमाटर और कद्दू जैसी सब्जियां भी गठियों की समस्या में काफी फायदेमंद मानी जाती है.

खबर

ट्रेंडिंग न्यूज़