IBPS Clerk 2021: बैंक (Bank) में नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है. इंस्ट्टीयूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन Institute of Banking Personnel, IBPS) ने क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. ढाई हजार से ज्यादा लोगों को इस पद भर्ती किया जाएगा. आइए जानते हैं इस पद के बारे में सारी जानकारी.
ये हैं महत्वूर्ण तिथियां
12 जुलाई से आप इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. जबकि अप्लाई करने की आखिरी तारीख 1 अगस्त है. फीस जमा करने के लिए भी आखिरी तारीख एक अगस्त ही रखी गई है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगस्त के आखिरी तक आ जाएगा. इस परीक्षा के मेंस का एग्जाम अगस्त के महीने में होना है, जिसका एडमिट कार्ड अक्टूबर में आ जाएगा.
क्या है फीस
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्लूईएस कैटिगरी के लोगों को 850 रुपए चुकाने होंगे. वहीं, एससी, एसटी को 175 रुपए चुकाने होंगे. फीस को ऑनलाइन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए चुका सकते हैं.
पदों की जानकारी
क्लर्क एक्स के लिए कुल 2557 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए योग्यता की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 20-28 साल के बीच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः SBI यूजर्स की बढ़ी मुश्किलें, आज और कल नहीं कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर
वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आईबीपीएस क्लर्क चयन सीआरपी ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित होगा, जो दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. इसके अनुसार पहला चरण कंप्यूटर आधारित प्रारंभिक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा (100 अंक) और चरण कंप्यूटर आधारित मुख्य परीक्षा (200 अंक) की होगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.