नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने फाउंडेशन और इंटरमीडिएट कोर्स के लिए सीए परिणाम 2020 जारी किया जा चुका है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्द देख सकते हैं.
बता दें कि आईसीएआई ने रिजल्ट के संबंध में 6 फरवरी को ही नोटिस जारी कर दिया था. रिजल्ट देखने के लिए CA की आधिकारिक वेबसाइट-
icai.org
https://icai.org/
https://icai.nic.in/caresult/
इस तीनों में से किसी भी लिंक का इस्तेमाल कर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-BHEL में बिना परीक्षा पाइए सरकारी नौकरी, इस तारीख से पहले कर लें आवेदन.
रिजल्ट देखने की प्रक्रिया
-सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर जाते ही आपको सीए रिजल्ट 2020 का लिंक दिखेगा.
-इस लिंक पर क्लिक करें, लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा.
-यहां पर अपनी डिटेलस देते के साथ ही अन्य पूछी गई चीजों को भरना होगा.
- डिटेलस भरने के बाद लॉग इन करें और स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें.
- रिजल्ट के सामने डाउनलोड का भी ऑप्शन दिखेगा, चाहे तो रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- SSC ने निकाली MTS पदों पर भर्तियां, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका.
नोटिस के मुताबिक अगर आपने परिणाम के लिए अपनी ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आपका रिजल्ट आपकी ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवार 57575 पर मैसेज भेजकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
मैसेज के जरिए रिजल्ट देखने के लिए बॉक्स में Intermediate (IPC) Examination (Old Course) CAIPCOLD लिखने के बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें और उसे 57575 पर भेज दें. इसके बाद आपके नंबर पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा.
बता दें कि CA की परीक्षा 21 नवंबर 2020 से 14 दिसंबर 2020 तक हुई थी. वहीं फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की गई थी. अंतिम पाठ्यक्रम परीक्षा 21 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित की गई थी और इंटरमीडिएट परीक्षा 22 नवंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित की गई थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.