BHEL में बिना परीक्षा पाइए सरकारी नौकरी, इस तारीख से पहले कर लें आवेदन

सरकारी नौकरी कौन नहीं पाना चाहता, लेकिन आज के समय में कॉम्पिटिशन इतना बढ़ गया है कि सरकारी नौकरी पाना केवल एक सपना बनकर ही रह गई है. ऐसे में भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 8, 2021, 06:01 PM IST
  • BHEL ने ट्रेड अप्रेंटिस में विभिन्न पदों के लिए निकाली वैकेंसी
  • 22 फरवरी 2021 से पहले करें आवेदन
BHEL में बिना परीक्षा पाइए सरकारी नौकरी, इस तारीख से पहले कर लें आवेदन

नई दिल्ली: BHEL ने हाल ही में ट्रेड अप्रेंटिस में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. खास बात तो यह है कि इन पदों पर सीधे भर्ती की जा रही है. सरकारी नौकरी के इच्छुक लोगों को इसके लिए किसी भी तरह की परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

BHEL ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किए है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक यह नौकरी कुल 300 पदों की भर्तियों के लिए निकाली गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे है, जिसकी प्रक्रिया भी अब शुरू हो चुकी है. ट्रेड अप्रेंटिस पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी, 2021 है. आवेदन करने से पहले भर्ती के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें. 

कैसे करें आवेदन

BHEL के अप्रेंटिस पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको NAPS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. इस रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए आप BHEL भोपाल की वेब साइट पर विजिट करके रजिस्टर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IBPS Clerk Prelims Result 2021: क्लर्क प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट Out, इस दिन होगा मेन एग्‍जाम

जानिए क्या है योग्यता

BHEL में नौकरी माने के लिए आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में उत्तीर्ण होने चाहिए. संबंधित ट्रेडों से ITI डिप्लोपा कोर्स किया होना चाहिए. उम्मीदवार की आयु 18 से 27 साल के बीच होना ही अनिवार्य है. वहीं दूसरी ओर आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम आयु में कुछ छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- SSC ने निकाली MTS पदों पर भर्तियां, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका

जानिए किस पद पर कितनी वैकेंसी

BHEL ने इलेक्ट्रीशियन पद के लिए 80, फिटर के लिए 80, टर्नर के लिए 20. वेल्डर के लिए 20, मशीनिस्ट के 20, मशीनिस्ट (ग्राइंडर) के लिए 5, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) के 5, इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिक) के लिए 5, COPA/PASAA के लिए 30, वहीं बढ़ई के लिए 5, प्लम्बर के लिए 5, मैकेनिक मोटर वाहन के लिए 5, ब्रिकलेयर (MES) के लिए 5 और पेंटर के लिए 5, कुल 300 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में गई नौकरी वापस मिलने का मौका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़