IMD ने बताया आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम, जानें राजधानी में वायु प्रदूषण का हाल

रविवार को भी दिल्ली में हवा की क्वालिटी गंभीर श्रेणी से सुधर कर खराब श्रेणी में आ गई है. पिछले महीने यानी अक्टूबर में दिवाली के बाद लगातार लंबे वक्त तक दिल्ली में AQI 400 से ऊपर के स्तर पर रहा था, जो कि हवा में प्रदूषण का गंभीर स्तर माना जाता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 20, 2022, 01:09 PM IST
  • IMD ने बताया आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
  • जानें राजधानी में वायु प्रदूषण का हाल
IMD ने बताया आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम, जानें राजधानी में वायु प्रदूषण का हाल

नई दिल्ली: Delhi AQI Weather: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हवा की क्वालिटी में सुधार होना शुरू हो गया है. इसी क्रम में रविवार को भी दिल्ली में हवा की क्वालिटी गंभीर श्रेणी से सुधर कर खराब श्रेणी में आ गई है. पिछले महीने यानी अक्टूबर में दिवाली के बाद लगातार लंबे वक्त तक दिल्ली में AQI 400 से ऊपर के स्तर पर रहा था, जो कि हवा में प्रदूषण का गंभीर स्तर माना जाता है. लेकिन अब दिल्ली में AQI 300 के भी नीचे आ गया है. 

आज का AQI और न्यूनतम तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता रविवार को खराब श्रेणी में बनी रही और न्यूनतम तापमान 9.6 सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 296 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. 

ऐसे मापा जाता है AQI

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई 'गंभीर' माना जाता है. 

IMD ने बताया कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार को दिल्लीवासियों की शुरुआत सुहानी सुबह के साथ हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. IMD के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सापेक्षिक आर्द्रता 79 फीसदी दर्ज की गई. विभाग ने दिल्ली में दिनभर आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई थी, जब न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. 

यह भी पढ़ें: पेट की चर्बी कम करना है तो ऑफिस की कुर्सी पर बैठे-बैठे करें ये एक्सरसाइज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़