UP में आगामी Exams के लिए 3 परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा Railway

जल्द ही उत्तरप्रदेश में आयोजित होने वाली जेल वार्डन/फायरमैन की परीक्षा के लिए रेलवे (Railway) तीन स्पेशल ट्रेनें चला रहा है  जिससे परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो.

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 19, 2020, 11:55 AM IST
  • रेलवे चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन
  • हापुड़ लखनऊ स्पेशल ट्रेन
UP में आगामी Exams के लिए 3 परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा Railway

लखनऊ: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में आने वाले समय में कई परीक्षाएं होने जा रही हैं. इन परीक्षाओं (Exams) में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे. जल्द ही उत्तरप्रदेश में आयोजित होने वाली जेल वार्डन/फायरमैन की परीक्षा के लिए रेलवे (Railway) तीन स्पेशल ट्रेनें चला रहा है  जिससे परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो.

रेलवे चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे (North Railway) के मुताबिक बरेली-दिल्ली जंक्शन, हापुड-लखनऊ तथा सहारनपुर-लखनऊ के बीच परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा.

बरेली दिल्ली जंक्शन रेलगाड़ी की है ये समय सारिणी

आपको बता दें कि 04301 बरेली-दिल्ली जं0 स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 18.12.2020 व 19.12.2020 को बरेली से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 04.15 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.

क्लिक करें-  West Bengal Election: CM ममता को चुनौती देने बंगाल की धरती पर फिर पहुंचे Amit Shah

वापसी दिशा में 04302 दिल्ली जं0-बरेली स्पेशल रेगलाड़ी दिनांक 19.12.2020 व 20.12.2020 को दिल्ली जं0 से सांय 06.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन 00.10 बजे बरेली पहुंचेगी और मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी ग़ाज़ियाबाद, हापुड, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

हापुड़ लखनऊ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी नम्बर 04304 हापुड-लखनऊ स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 18.12.2020 व 19.12.2020 को हापुड से सांय 06.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 04.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

वापसी दिशा में 04303 लखनऊ-हापुड स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 19.12.2020 व 20.12.2020 को लखनऊ से सांय 07.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.30 बजे हापुड पहुंचेगी.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़