नई दिल्लीः ITR Filing: आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है. अगर तय समयसीमा के भीतर आईटीआर नहीं भरा तो भारी जुर्माना देना होगा. केंद्र सरकार आईटीआर फाइल करने की समयसीमा बढ़ाने के मूड में नहीं दिख रही है. पिछले दिनों राजस्व सचिव ने भी इस संभावना से इनकार किया था.
29 जुलाई तक भरे गए 4.52 करोड़ आईटीआर
वैसे 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ आईटीआर भरे जा चुके हैं. आईटीआर दाखिल करने के दो दिन बाकी हैं. जबकि काफी लोग अभी आईटीआर नहीं भर पाए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसके पीछे वे आईटीआर दाखिल करने में आ रहीं तकनीकी दिक्कतों का हवाला दे रहे हैं.
Over 4.52 crore ITRs filed till 29th July, 2022 & more than 43 lakh ITRs filed on 29th July, 2022 itself.
Hope you have filed yours too! If not, pl #FileNow
Due date to file ITR for AY 2022-23 is 31st July, 2022.
Pl visit: https://t.co/GYvO3mStKf#ITR @FinMinIndia— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 30, 2022
वहीं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर जानकारी दी कि 30 जुलाई को शाम 4 बजे तक 26 लाख से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए गए. इनमें से करीब 4 लाख आईटीआर आखिरी घंटे में दायर किए गए.
Here are some statistics of Income Tax Returns filed today.
26,82,031 #ITRs have been filed upto 1600 hours today & 3,97,792 #ITRs have been filed in the last 1hour.
For any assistance, pl connect on orm@cpc.incometax.gov.in.
We will be glad to assist!@FinMinIndia— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 30, 2022
पिछले वित्त वर्ष में भरे गए थे 5.89 करोड़ आईटीआर
आंकड़ों की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के लिए करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गए थे. यही नहीं पिछले साल सरकार ने आईटीआर भरने की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई थी. यानी पिछले साल की बराबरी के लिए भी अभी काफी लोगों को रिटर्न भरना होगा.
आईटीआर दाखिल करने में आ रहीं दिक्कतें
जिस तरह सोशल मीडिया पर लोग आईटीआर दाखिल करने में आ रहीं तकनीकी दिक्कतों के बारे में बता रहे हैं, इससे 31 जुलाई तक पिछले साल के बराबर आईटीआर भरने की उम्मीद भी कम नजर आ रही है.
ट्विटर पर सत्यकाम आर्य नामक हैंडल ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से आईटीआर दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाने की मांग की.
See the pending returns to be filed and #Extend_Due_Date_Immediately
Today itself. By no means 5 crore returns can be filed. Not even @SecyDea can dream of it. Be realistic and stop harassing professionals.— CA Satyakam Arya (@satyakam67) July 30, 2022
इसी तरह पुनीत सिंह मनोचा नामक हैंडल ने ट्वीट में वीडियो एम्बेड करके इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से शिकायत की कि जनरेट ओटीपी ऑप्शन काम नहीं कर रहा है.
Generate OTP not working pic.twitter.com/9fl7DCAln5
— Puneet Singh Manocha (@Puneet4140) July 30, 2022
ऐसे ही काजल नामक ट्विटर हैंडल से भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को शिकायत की गई. इस पर इनकम टैक्स इंडिया की तरफ से जवाब दिया गया कि वह orm@cpc.incometax.gov.in पर पूरी जानकारी मेल करें.
We are facing issue with ITR filed for opting under section 115BAC . Though form 10IE filed , it shows acknowledgment number enter is incorrect. Do let us know how shall be proceed in such case.
— Kajal (@kajaal_0) July 30, 2022
आखिरी दिन वेबसाइट हो सकती है स्लो
इसके अलावा भी कई लोग हैं, जिन्हें इनकम टैक्स रिटर्न भरने में तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, 31 जुलाई को आखिरी तारीख होने के चलते काफी लोग आईटीआर दाखिल करेंगे. माना जा रहा है कि इससे इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर लोड अधिक होगा. इसके चलते वह स्लो हो सकती है.
यह भी पढ़िएः सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की आयुसीमा बढ़ाने का किया ऐलान, यहां पढ़ें पूरी खबर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.