कोरोना के कहर से टल गईं ये महत्वपूर्ण परीक्षाएं

कोरोना के कहर के चलते स्कूल कॉलेज तो बंद ही हैं लेकिन अब कई प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी इसका असर पड़ता दिखाई दे रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 20, 2020, 09:57 PM IST
    • उत्‍तर प्रदेश की सभी प्रतियोगी और अन्य परीक्षा रद्द
    • आईटीबीपी कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा टल गई
    • बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा की तारीख बढ़ी
    • सेना की सभी भर्ती परीक्षा एक महीने तक रद्द
कोरोना के कहर से टल गईं ये महत्वपूर्ण परीक्षाएं

नई दिल्ली: कोरोना वायरस(Coronavirus) के प्रसार के डर से केंद्र व राज्य सरकारों ने कई परीक्षाओं की तारीखें या तो आगे  बढ़ा दी हैं या उन्हें अनिश्चित अवधि के लिए टाल दिया है.

अगर आपको भी आने वाले महीने किसी परीक्षा में बैठना है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.

टाली गईं परीक्षाएं-
जेईई मेन
इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए ली जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint entrance examination) यानी जेईई को टाल दिया गया है. साल में दो बार होने वाली ये परीक्षा इस साल अप्रैल में होनी थी. इस कारण एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख भी बदल गई है.

पहले 20 मार्च को एडमिट कार्ड जारी होने थे जो अब बढ़ाकर 31 मार्च तक जारी किए जाएंगे.

उत्‍तर प्रदेश की सभी प्रतियोगी और अन्य परीक्षा रद्द
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में सभी स्कूल कॉलेज में होने वाली परीक्षाओं को 31 मार्च तक के लिए टाल दिया है. इसके साथ ही राज्य के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगी या सरकारी नौकरी से जुड़ी परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं.

आईटीबीपी कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा को टाल दिया है, ये परीक्षा 22 मार्च यानी रविवार को देश भर में आयोजित होने वाली थी.

परीक्षा में लगभग पचास हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना थी.

बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षाएं
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं को टाला है। आयोग ने सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल, सिविल, यांत्रिक) लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 21, 22, 28 और 29 मार्च 2020 को होनी थी. अब ये परीक्षाएं कब आयोजित की जाएंगी इसकी जानकारी आयोग ने नहीं दी है.

अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वो इसकी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट को फॉलो करें.
http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2020-03-13-02.pdf

सेना की सभी भर्ती परीक्षा एक महीने तक रद्द
सेना से जुड़ी सभी भर्ती परीक्षाओं को 31 मार्च तक टाल दिया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए और सेना भर्ती प्रक्रिया में आनेवाले अभ्यर्थियों की सुरक्षा को देखते हुए भर्ती कार्यक्रम को आगे बढा़ दिया गया है.

आपको बता दें भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. एहतियातन केंद्र व राज्य सरकारें ये सुनिश्चित कर रही हैं कि नागरिकों को जहां तक हो सके समाजिक व्यवहार से दूर रखा जाए.

 इसी कड़ी में बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के नाम अपने संबोधन में नागरिकों से खुद पर कर्फ्यू लगाने और समाजिक व्यवहार से दूरी बनाने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना की रोकथाम के लिए क्यों जरुरी है 'एकांतवास'

ये भी पढ़ें-कोरोना पर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने क्यों छिपाई सच्चाई?

ये भी पढ़ें- कोरोनाः एक सुर में बॉलीवुड, मोदी जी की बात मान लो दोस्तों

 

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़