Job Update: CISF में निकली ASI के पदों पर भर्तियां, जानें जॉब से जुड़ी पूरी खबर

अगर आप  CISF ज्वाइन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.  CISF में ASI के पदों पर भर्तियां जारी की गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 20, 2021, 01:48 PM IST
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख - 4 जनवरी, 2021
    आवेदन करने की अंतिम तारीख - 5 फरवरी, 2021
Job Update: CISF में निकली ASI के पदों पर भर्तियां, जानें जॉब से जुड़ी पूरी खबर

नई दिल्ली: CISF  “केंद्रीय औधौगिक सुरक्षा बल” ने ASI (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) के पदों पर बड़ी भर्तियां जारी की है. अगर आप इस जॉब (Sarkari Naukari) में रूचि रखते हैं और इससे जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो 5 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन (Job Vacancy Apply) कर सकते हैं.

कुल पदों की संख्या
CISF ने कुल 690 पदों पर वेकेंसी जारी की है. जिसमें 
Unreserved- 536
SC- 103
ST- 51

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- जरूरी खबर : JEE, NEET प्रवेश परीक्षा 2021 के Syllabus में कोई बदलाव नहीं.

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है. उनका जन्म 2 अगस्त 1985 से पहले नहीं हुआ हो. विभिन्न श्रेणियों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयुसीमा में छूट दी गई है.

तारीख 
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख - 4 जनवरी, 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख - 5 फरवरी, 2021

सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 7th पे के हिसाब से सैलरी दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन 5 स्टेज के तहत की जाएगी. जो इस प्रकार है
स्टेज I: सेवा रिकॉर्ड की जांच
स्टेज II: लिखित परीक्षा
स्टेज III: फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
स्टेज IV: शारीरिक दक्षता परीक्षा
स्टेज V: विस्तृत चिकित्सा परीक्षा
अंतिम चयन: लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा में "एफआईटी" घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-UPPSC की ACF/RFO की Mains परीक्षा के Result जारी. 

लिखित परीक्षा पैटर्न
CISF ASI के लिए लिखित परीक्षा (CISF ASI Written exam)  में OMR आधारित प्रश्न पत्र पर लिया जाएगा.  परीक्षा कुल 200 अंकों का लिया जाएगा जो कुल 3.5 घंटे की होगी. हर विषय से 50 अंक के सवाल होंगे.
सामान्य बुद्धि और तर्क- 50 अंक
सामान्य जागरूकता और व्यावसायिक ज्ञान- 50 अंक
संख्यात्मक क्षमता - 50 अंक
समझ और संचार कौशल- 50 अंक

जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-

cisf.gov.in

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़