LIC Update: ग्राहकों के लिए खास मौका, 6 मार्च तक ही उठा सकते हैं फायदा

LIC ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी घोषणा की है. अगर आपकी कोई पुरानी LIC पॉलिसी लैप्स हो गई है, तो LIC के नए कैंपेन के तहत आप उसे रिवाइव करा सकते हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 21, 2021, 08:12 PM IST
  • लैप्स हुई पॉलिसी करा सकेंगे रिवाइव
  • लेट फीस में भी मिलेगी छूट
LIC Update: ग्राहकों के लिए खास मौका, 6 मार्च तक ही उठा सकते हैं फायदा

नई दिल्ली: अगर आपने बहुत पहले कभी कोई LIC पॉलिसी थी और किसी कारणवश वह पॉलिसी लैप्स कर गई है, तो आप उसे रिवाइव भी करा सकते हैं. LIC ने एक नया Special Revival Campaign शुरू किया है, जिसके तहत आप अपनी लैप्स हुई पॉलिसी को रिवाइव करा सकते हैं. 

कैसे उठाएं लाभ
आप Special Revival Campaign के तहत अपनी लैप्स हुई पॉलिसी को रिवाइव करा सकते हैं. LIC का यह कैंपेन 7 जनवरी, 2021 से शुरू होगा और 6 मार्च, 2021 तक चलेगा. 

इस दौरान वे लोग अपनी पॉलिसी रिवाइव करा सकते हैं, जो समय पर अपना प्रीमियम भरना भूल गए थे. हालांकि प्रीमियम न भरने की तारीख पांच साल से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. इस कैंपेन के तहत आपको लेट फीस में भी छूट प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़िए: Job: भारतीय डाक सेवक के पदों पर निकली वेकेंसी

क्या होगा छूट का प्रतिशत
LIC ने यह जानकारी साझा की है कि अगर Special Revival Campaign के तहत कोई भी ग्राहक अपनी पॉलिसी रिवाइव कराता है, तो उसे लेट फीस में 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. 

अगर आपके सालाना प्रीमियम की राशि एक लाख से तीन लाख रुपये के बीच है, तो आप लेट फीस में 25 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही अगर आपका सालाना प्रीमियम की राशि तीन लाख से ऊपर है, तो आपको लेट फीस में 30 प्रतिशत अथवा 3,000 रुपये की छूट का लाभ मिलेगा. 

इन पॉलिसी पर नहीं लागू होगी यह योजना
Special Revival Campaign के तहत हाई रिस्क प्लान जैसे टर्म इंश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क पॉलिसी, हेल्थ इंश्योरेंस जैसी पॉलिसी को रिवाइवल का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा. 

इस पॉलिसी जिनका प्रीमियम समय पर नहीं भरा जा सका है और अभी उनका पॉलिसी टर्म नहीं पूरा हुआ है, उन्हें ही इस कैंपेन के तहत रिवाइव किया जा सकेगा.

यह भी पढ़िए: देश में पहली इंटरसिटी Hydrogen Fuel बस सेवा, जयपुर से दिल्ली के बीच होगा संचालन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़