नई दिल्लीः LIC Dhan Varsha: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC एक ऐसी स्कीम लाई है, जिसमें निवेश पर 10 गुना तक पैसे मिलते हैं. सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग ऑफर करने वाली यह स्कीम आपके काफी काम आ सकती है. जानिए एलआईसी की धन वर्षा स्कीम (LIC Dhan Varsha 866 Plan) के बारे मेंः
सिंगल प्रीमियम स्कीम है एलआईसी धन वर्षा
LIC की Dhan Varsha स्कीम सिंगल प्रीमियम वाली है. अगर बीमाधारक की मौत हो जाती है तो यह पॉलिसी उसके परिवार को वित्तीय सहायता देती है. साथ ही दोगुने एकमुश्त भुगतान की भी सुविधा इस पॉलिसी के तहत मिलती है.
इस प्लान को ऑफलाइन खरीदना होगा
LIC Dhan Varsha एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सिंगल प्रीमयम और सेविंग बीमा योजना है. इस पॉलिसी को ऑनलाइन नहीं लिया जा सकता है. इसे सिर्फ ऑफलाइन ही खरीदा जा सकता है.
एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी में तारीख और मैच्योरिटी से पहले डेथ बेनिफिट मिलता है. यानी बीमाधारक की मौत पर परिवार को सम एश्योर्ड मिलेगा. मैच्योरिटी पर गारंटीड एडिशंस के साथ बेसिक सम एश्योर्ड मिलेगा.
योजना में हैं दो विकल्प
एलआईसी धन वर्षा योजना में दो विकल्प हैं. पहला विकल्प चुनने पर जमा प्रीमियम पर 1.25 गुना रिटर्न मिलेगा. यानी 10 लाख के सिंगल प्रीमियम पर बीमाधारक की मौत होने पर नॉमिनी को 12.5 लाख रुपये का गारंटीड एडीशन बोनस मिलेगा.
इस प्लान के तहत दूसरा विकल्प चुनने पर 10 गुना रिस्क कवर मिलेगा. यानी 10 लाख के सिंगल प्रीमियम पर बीमाधारक की मौत होने की स्थिति में नॉमिनी को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे.
जानिए कितना मिलेगा रिटर्न
पहले ऑप्शन में अगर 30 साल के एक व्यक्ति ने करीब 8.86 लाख रुपये वन टाइम प्रीमियम दिया तो उसे लगभग 11.08 लाख रुपये सम एश्योर्ड मिलेगा. पॉलिसी की अवधि 15 साल होने पर मैच्योरिटी पर करीब 21.25 लाख रुपये मिलेंगे. पहले साल बीमाधारक की मौत होने पर नॉमिनी को करीब 11.83 लाख और 15वें साल मौत पर करीब 22.33 लाख रुपये मिलेंगे.
इसी तरह दूसरे विकल्प में लगभग 8.34 लाख रुपये के निवेश पर बेसिक सम एश्योर्ड 10 लाख रुपये होगा, जबकि मौत पर 79.87 लाख रुपये सम एश्योर्ड नॉमिनी को मिलेगा.
यह भी पढ़िएः PM Kisan Yojana में नहीं आए 2 हजार तो मत हों परेशान, बस करें ये काम फटाफट मिलेंगे पैसे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.