Mahindra XUV300 का नया वर्जन लॉन्च, फरवरी में ये कारें भी भरेंगी रफ्तार!

मेटाः रफ्तार से प्यार करने वालों के लिए भी फरवरी का ये महीना खास होने वाला है. अभी हाल ही में Mahindra XUV300 लॉन्च कर दी गई है. 4 फरवरी से टाटा सफारी के कई वैरिएंट की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. इसी के साथ और कौन-कौन से कारें आ रही हैं जगाने रफ्तार का जोश, जानिए यहां

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 3, 2021, 02:04 PM IST
  • महिंद्रा ने Mahindra XUV300 को पेट्रोल ऑटो शिफ्ट ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी के साथ कर दिया है लॉन्च
  • 4 फरवरी से टाटा सफारी की बुकिंग शुरू, मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट व रेनॉल्ट किगर भी मार्केट में
Mahindra XUV300 का नया वर्जन लॉन्च, फरवरी में ये कारें भी भरेंगी रफ्तार!

नई दिल्लीः कार और रफ्तार के शौकीन हैं तो ये खबर खास आपके लिए है. नए साल की शुरुआत के साथ January में कई कंपनियों ने कार लॉन्च करने का ऐलान किया था, तो कई कंपनियों ने अपने मॉडल के फर्स्ट लुक को रिवील किया था. फरवरी आने के साथ ही कार निर्माता कंपनियां एक-एक करके अपनी खूबसरत और शानदार गाड़ियां मार्केट में उतारने का सिलसिला शुरू कर चुकी हैं. इसकी शुरुआत महिंद्रा ने की है. आगे और भी कई कंपनियों की कारें लॉन्च होने के लिए तैयार खड़ी हैं. इन पर डालते हैं एक नजर-

Mahindra XUV300 हुई लॉन्च
महिंद्रा ने Mahindra XUV300 को पेट्रोल ऑटो शिफ्ट ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी ने पेट्रोल XUV300 ऑटोमेटिक W8 वेरिएंट को नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. इसी के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ अब मैनुअल और ऑटोशिफ्ट दोनों एडिशंस पर मिड वेरिएंट W6 से ही अवेलेबल होगी. पहले AMT सिर्फ XUV300 के डीजल वेरिएंट के साथ ही अवेलेबल था, अब इसके लिए पेट्रोल वेरिएंट भी लॉन्च होगा.

इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और 15 फरवरी तक कार की Keys आपके हाथ में होगी. भारतीय बाजार में महिंद्रा की इस कार की टक्कर फोर्ड इकोस्पोर्ट, विटारा ब्रेज्जा, निसान मैग्नाइट, हुंडई वैन्यू और किया सोनेट जैसी कारों से होगी. ये इस सेगमेंट की बेस्ट कारें हैं. 2021 Mahindra XUV300 को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है. यह 200 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 108 बीएचपी देता है.

Maruti Suzuki Swift Facelift 
फरवरी के इस महीने में रफ्तार के शौकीनों को एक और बड़ा खास तोहफा मिलेगा, Maruti Suzuki Swift Facelift के तौर पर. मारुति की पॉपुलर हैचबैक कार स्विफ्ट का अपडेटेड मॉडल भी लॉन्च होने वाला है. नई Maruti Swift Facelift में 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर का 12एन ड्यूलजैट पेट्रोल इंजन होगा.

इस तरह यह कार पावरफुल और ज्यादा माइलेज वाली होगी. नई कार में एक नया ड्यूल टोन कलर ऑरेन्ज के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ भी शामिल होगा. इस अपडेटेड मॉडल में नई अपहोल्स्ट्री,अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैश पैटर्न वाली फ्रंट ग्रिल,एलईडी डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, रियर पार्किंग कैमरा और 15 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स एड किए जाएंगे.

Renault Kiger के शानदार फीचर्स
इसी महीने में उम्मीद है कि Renault अपनी सब काम्पैक्ट एसयूवी Kiger को भी लॉन्च कर सकता है. इस SUV में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं. 1.0 लीटर का यह इंजन 72 BHP की पावर और 96 NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है. कार का टर्बोचार्ज्ड इंजन 99 BHP की पावर और 160 NM का टॉर्क जनरेट करेगा. सामने आया है कि इसमें शानदार फ्रंट बंपर, वाइड सेंट्रल एयर इनटेक, शार्क फिन एंटिना और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है.

इसके ग्रिल का डिजाइन Renault की बाकी गाड़ियों जैसा ही है. इसके स्लीक LED हेडलैंप्स और आइस-क्यूब फॉग लैंप्स अलग ही लुक देते हैं.  इसमें फंक्शनल रूफ रेल्स, 16- इंच के अलॉय व्हील्स, साइड में ब्लैक क्लेडिंग्स, रियर में रूफ माउंटेड स्पॉइलर और स्प्लिट C-शेप्ड टेल लैंप दिए गए हैं. Kiger में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए तीन मोड्स दिए गए हैं. इनमें Eco, Normal और Sport शामिल हैं. 

टाटा सफारी के 6 वेरिएंट्स
कार लॉन्चिंग के मामले में फरवरी को सबसे शानदार बनाने वाली है टाटा सफारी. टाटा मोटर्स अपनी नई टाटा सफारी को 6 वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी. जिसमें XE, XM, XT, XT +, XZ और XZ + शामिल हैं. कार में Kryotec 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इससे 170PS की मैक्सिमम पॉवर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा जा सकता है.

SUV में ग्राहकों को LED टेल लैंप, स्पॉइलर और कंटूरेड टेलगेट मिलेगा. SUV में एक स्टेप्ड रूफ और लंबा रियर ओवरहैंग भी दिया गया है. कार के XE वेरिएंट को छोड़कर सभी में ड्राइव मोड्स का ऑप्शन मिलेगा. इतना ही नहीं इसके व्हील साइज़ अलग-अलग वैरिएंट में अलग-अलग होंगे. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग सेटअप, आल 4 डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.

यह भी पढ़िएः Gold-Silver Price: सोने के भाव गिरे, चांदी भी लुढ़की

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़