Gold-Silver Price: सोने के भाव गिरे, चांदी भी लुढ़की

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम औंधे मुंह गिरे. चांदी का भाव 3,097 रुपये गिरकर 70,122 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,847 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहे. मंगलवार को सोना और चांदी दोनों ही गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखाई दिए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 3, 2021, 10:53 AM IST
  • चांदी के हाजिर भाव में 3,097 रुपये की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई
  • सोने का भाव 47,702 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया
Gold-Silver Price: सोने के भाव गिरे, चांदी भी लुढ़की

नई दिल्लीः Union Budget-2021 में वित्त मंत्री के सोना-चांदी के सस्ते होने के ऐलान के बाद से पीली और सफेद धातु में गिरावट दर्ज की जा रही है. घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में गिरावट देखी गई. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने के हाजिर भाव में 480 रुपये की गिरावट रही.

इस गिरावट से सोने का भाव 47,702 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट के चलते घरेलू बाजार में भी गिरावट देखी गई है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

चांदी में भी गिरावट दर्ज
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम औंधे मुंह गिरे. चांदी का भाव 3,097 रुपये गिरकर 70,122 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,847 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहे. मंगलवार को सोना और चांदी दोनों ही गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखाई दिए.

मंगलवार को सोने का वैश्विक भाव गिरावट के साथ 1847 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी का वैश्विक भाव भी गिरावट के साथ 27.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, चांदी की घरेलू हाजिर कीमत में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. चांदी के हाजिर भाव में 3,097 रुपये की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट से चांदी का भाव 70,122 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है. जबकि इसके पहले सत्र में चांदी 73,219 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज में हो रही देरी और बजट में सोने-चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी कम किए जाने के प्रस्ताव से सोने-चांदी में बिकवाली आते हुए दिखाई दी है. निवेशक ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली करते हुए देखे जा रहे हैं. 

किस शहर में क्या है सोने का रेट
मुंबई सर्राफा बाजार में सोना 48,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. नई दिल्ली में सोना 51,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया. कोलकाता में सोना 50,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. बेंगलुरु में सोना 49,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. हैदराबाद और केरल में सोना 49,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. पुणे में सोना 48,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. अहमदाबाद में सोना 50,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

यह भी पढ़िएः PF के ब्याज पर लगेगा टैक्स, जानिए कैसे बचाएं पैसे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़