नई दिल्लीः Christmas 2023 Wishes and Quotes: हर साल 25 दिसंबर को बडे़ ही धूमधाम से देश और विदेश में क्रिसमस मनाया जाता है. क्रिसमस का त्योहार मूलरूप से ईसाइयों को समर्पित है. ईसाई धर्म में यह दिन विशेष महत्व रखता है. मान्यता है कि इसी दिन यीशू का जन्म हुआ था. ऐसे में यीशू की जन्मदिवस के रूप में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है.
सगे-संबंधियों को भेजते हैं क्रिसमस संदेश
इस दिन लोग अपने सगे-संबंधियों और अपने से जुड़े लोगों को क्रिसमस संदेश भेजते हैं. अगर आप भी बेहतर विशेज की तलाश में हैं, तो यह खबरे आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस खबर में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा-चुनिंदा शायरियां क्रिसमस के ऊपर लेकर आए हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.
आ गया क्रिसमस का त्योहार
मिलकर करो खुशियां का इजहार
नाचो गाओ जश्न मनाओ, प्रभु यीशु
के तुम गुण गाओ अमन चैन से तुम
यह त्योहार मनाओ.
क्रिसमस की बहुत-बहुत बधाई!
आया है क्रिसमस का त्योहार
चलो मनाएं जमकर इस बार
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई
खत्म करो आज सारी लड़ाई.
Wish You a merry christmas!
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
क्रिसमस का हम सब करे स्वागत.
क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा
भूल न जाना उसे शुक्रिया कहना
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा.
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई!
सांता लाएगा आपके लिए उपहार
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार
सब करें आपको दुलार
क्रिसम हो जाए आपका गुलजार.
Merry Christmas Day!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.